हाइलाइट्स
- नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को गिरफ़्तार कर लिया गया है
- पुलिस टीम ने बिट्टू को फरीदाबाद में उसके घर से दबोचा
- बजरंगी का भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था
फरीदाबाद: पुलिस ने फरार चल रहे हिंदू संगठन से जुड़े बिट्टू बजरंगी को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एक ट्रेक्टर में छुपकर भाग रहा था। बिट्टू बजरंगी गोरक्षक बजरंग दल की फरीदाबाद इकाई का प्रमुख है।
शोभायात्रा निकालने से पहले भड़काऊ बयानबाजी कर सोशल मीडिया पर वायरल कर विशेष समुदाय के लोगो को जानबूझकर भड़का कर हरियाणा का माहौल खराब करने के आरोप में बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया गया है। बिट्टू पर नूह में हिंसा भड़काने का आरोप है।
नूंह हिंसा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में फरीदाबाद के बिट्टू बजरंगी को तावडू क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की दोनों टीमों ने बिट्टू को पर्वतीय कॉलोनी में उसके मकान से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी का वीडियो आया भी सामने
बिट्टू बजरंगी 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धार्मिक यात्रा के दौरान भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद चर्चा में आया था। बिट्टू की गिरफ्तारी का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस की दोनों टीमें उसको गिरफ़्तार करते हुए ले जा रही हैं।
बतादें कि बिट्टू बजरंगी शोभायात्रा के बाद हुए बवाल के बाद से फरार हो गया था। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। आज सोशल मीडिया पर जब उसने स्वतंत्रता दिवस की एक पोस्ट डाली तभी पुलिस को उसका आईपी एड्रेस मिल गया। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि मेवात से नूह जाने वाले रोड पर ट्रैक्टर ट्राली में छुपकर बिट्टू बजरंगी भागने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया।
बिट्टू बजरंगी इससे पहले भी तब चर्चा में आया था जब उसने 25000 तलवार बांटने के नाम पर हिंदू समुदाय के लोगों से लाखों रुपए जमा किए थे और 8000 तलवार बांटकर बाकी पैसों का कुछ अता पता नहीं दिया था।
उधर मेवात नूंह में हुए दंगे को लेकर एक आदमी ने खुलासा किया है जो अपने को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रहा। इस BJP कार्यकर्ता को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है कि दंगे की साजिश 3 महीने पहले से थी, इसमें बिट्टू बजरंगी का हाथ है।
- दिल्ली विधानसभा: बीजेपी विधायक ने इन इलाक़ों का नाम बदलने का प्रस्ताव सदन में रखा, माधवपुरम, नाहरगढ़ और शिवपुरी….
- Bank Robbery Attempt Foiled In Kathua, Two Arrested: Police
- सूडान: सूडान में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 46 की मौत
- किसान कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, चार राज्यों को मिले नए अध्यक्ष
- इस साल महाकुंभ में कितने श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान का पुण्य कमाया: सीएम योगी ने बताया आंकड़ा
- ‘कोई विषय नहीं हटाया गया है’, पंजाबी भाषा के बारे में आरोप पर सीबीएसई का स्पष्टीकरण