ईद-उल-फितर 2025: ईद की नमाज अदा करने आए मुसलमानों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल, दिखी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की खूबसूरत तस्वीर

Date:

राजस्थान में आज सोमवार (31 मार्च) को ईद बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गयी। राज्य के विभिन्न शहरों में लोग मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करते देखे गए। सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इस बीच राजधानी जयपुर से ईद की बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। यहां हिंदुओं ने ईदगाह पर आए मुसलमानों पर फूल बरसाए।

दरअसल, सोमवार को जयपुर में ईद-उल-फितर मनाने ईदगाह आए मुस्लिमों पर हिंदू मुस्लिम एकता समिति के बैनर तले हिंदुओं ने फूल बरसाए। ईद मनाने के लिए हजारों लोग दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर एकत्र हुए। इस दौरान हिंदुओं ने मुसलमानों पर फूल बरसाकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की।

कड़े सुरक्षा इंतजाम

ईद-उल-फितर के अवसर पर पूरे देश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। इस संबंध में राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जयपुर में दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर सुबह-सुबह नमाज अदा करने के लिए हजारों मुसलमान एकत्र हुए। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। देश के सभी कोनों से ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलीं। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

बतादें कि ईद एक इस्लामी त्योहार है जो रमजान के अंत का प्रतीक है, जो रोज़े, नमाज़ और ख़ैरात व् ज़कात के लिए समर्पित महीना है। इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाने वाला यह त्योहार नये चाँद के दिखने पर ही मनाया जाता है। एक महीने तक रोज़ा रखने के बाद ईद के दिन लोग दिन भर खाना-पीना शुरू करते हैं और सुबह ईदगाह और शहर की बड़ी मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की जाती है। नमाज़ के बाद लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। अपने से छोटों को ईदी और तोहफे दिए जाते हैं लोग एक दूसरे के घर जाते हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की

सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने...

क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर'...