रीवा में डॉक्टरों की गुंडागर्दी,बंधक बनाकर SAF जवान को पीटा, 10 डॉक्टरों के खिलाफ FIR,

Date:

मध्यप्रदेश(रीवा): मध्य प्रदेश के रीवा शहर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के 10 डॉक्टरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। इन डॉक्टरों के खिलाफ SAF के जवान आकाश साहू ने मामला दर्ज कराया है।

इन डॉक्टरों पर आरोप है कि इलाज करने आये SAF के एक जवान के साथ इन्होने मारपीट की। इन डॉक्टरों ने जवान को एक कमरे में बंद करके इतना पीटा है कि जवान के पूरे जिस्म पर छोटे आयी हैं।

10 में से 6 डॉक्टरों के नाम फरियादी ने बता दिए हैं जबकि शेष चार डॉक्टरों के नाम पुलिस इन्वेस्टिगेशन के दौरान पता चलेंगे। इस मामले में SP राकेश कुमार सिंह का कहना है कि कोई भी हो, अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि डॉक्टर कानून के दायरे में रहें।

हालाँकि कोरोना प्रबंधन को ध्यान में रखते और डॉक्टरों की एहमियत को समझते हुए प्रशासन दोनों पक्षों के बीच सुलह करने की कोशिशों में लगा है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

बरेली: साक्षी महाराज पर बरसे मौलाना बरेलवी

बरेली(गुलरेज़ ख़ान): ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

रामपुर: सपा का डेलिगेशन मतदान को लेकर एसपी से मिला, एसपी ने दिया आश्वासन

रामपुर(रिज़वान ख़ान): जनपद रामपुर में सपा उम्मीदवार मौलाना मुहिबुलाह...