ग्लोबलटुडे/हिमाचल प्रदेश[तरन्नुम अतहर] – “बुझी शमा भी जल सकती है, तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
मायूस न हो,इरादे बदल,किस्मत कभी भी बदल सकती है”. इस शेर को सच कर दिखाया है अपराजिता ने। HPPSC की परीक्षा में अभीतक चार बार नाकाम रहीं अपराजिता चंदेल इस बार शिखर से जीत की पताका लहरा रही हैं और वो भी अपनी जॉब करते हुए।
100 से ज़्यादा फिल्मी हस्तियों ने लोकतंत्र को बचाने के लिये मतदाताओं से क्या अपील की?
इस जुझारू टॉपर का कहना है कि कोशिशों में नाकामी की वजह से निराश युवाओं के हौसले कई बार पस्त पड़ जाते हैं जबकि बजाय हथियार डालने के उन्हें हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।ये जरूरी है कि इस दौरान आपका ध्यान किसी दूसरी दिशा में ना बंटे।
ईमानदार रिक्शा वाला सोनू
अपराजिता आत्मविश्वास को ही सफलता की असली कुंजी कहती हैं और यहां तक कि अपनी पिछली नाकामियों की वजह भी वे आत्मविश्वास की कमी मानती हैं। अपराजिता के मुताबिक ये प्रतिस्पर्धा उतनी मुश्किल नहीं जितना मुश्किल खुद को हर हालात में सहज और सकारात्मक सोच का बनाए रखना होता है।
Hello Brother, We Are Not Scared!
वे बताती हैं कि ‘अपने दिल और दिमाग की सुनें फिर अपना रास्ता निर्धारित करें, यदि खुद पर यकीन रखते हुए लगन से कड़ी मेहनत की जाए तो किस्मत खुद आपका साथ देती है, आप जितना ज्यादा अभ्यास करते हैं आप उतने भाग्यशाली होते जाते हैं।