लोकसभा में सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है दर्शकदीर्घा से दो शख्स कूदे, जिसके बाद कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
नई दिल्ली: भारत में पुराने संसद पर हमले की बरसी के दिन आज नए संसद की सुरक्षा में बड़ी भरी चूक हुई है। दरअसल, आज बुधवार को दोपहर करीब एक बजे दो लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद पड़े और एक बेंच से दुसरे बेंच की तरफ भागने लगे। इसी बीच इनमें से एक शख़्स ने जूते से निकालकर पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी। इस दौरान संसद में अफरा तफरी मच गयी और सांसद इधर उधर भागने लगे।
इस घटना के सामने आने के बाद सदन में मौजूद सांसदों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों आरोपियों को सदन के अंदर ही पकड़ लिया। इस घटना को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सारी घटना की जांच हो रही है। दोनों आरोपी पकड़े गए हैं और सामग्री जब्त कर ली गई है। वहीं संसद के बाहर घटना को अंजाम देने वाली एक महिला और युवक को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने ले गई है।
खबरों की मानें तो शख्स सदन के अंदर कूड़ा और कुछ गैस सरीखे चीज स्प्रे कर रहा था। इनके कूदते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। सांसद दानिश अली ने कहा कि एकदम से धुआं उठने लगा। सांसदों ने बताया कि सबसे पहले खुद सांसदों ने दोनों लोगों को पकड़ा इसके बाद उन्हें सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया।