हाइलाइट्स
- बिलासपुर में डबल मर्डर से मची सनसनी
- पति -त्नी के आपसी विवाद का मामला
- पति ने पत्नी को गोली मारी ,खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली
बिलासपुर में पति ने आपसी विवाद के चलते पत्नी को गोली मारी और बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या करली। इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
रामपुर: जनपद रामपुर के कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के भैंसिया ज्वालापुर गांव में शनिवार को डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। पति पत्नी का विवाद इतना बढ़ा कि पति ने पत्नी को अवैध तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद खुद को भी गोली मार ली।
कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के चंदेला गांव निवासी जसवंत सिंह की शादी भैंसिया ज्वालापुर के कर्मजीत कौर के साथ 9 माह पहले शादी हुई थी। जसवंत सिंह और कर्मजीत कौर इन दोनों की ही यह दूसरी शादी थी।
करमजीत कौर का पहले पति से एक 10 साल का बेटा है जिसको लेकर जसवंत सिंह और करमजीत कौर के बीच विवाद होता था। जसवंत सिंह अपनी पत्नी करमजीत कौर के पहले पति के बेटे को रखना नहीं चाहता था। इसी बात पर दोनों का अक्सर विवाद होता था।
शनिवार के रोज़ विवाद इतना बढ़ा कि जसवंत सिंह ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया,” बिलासपुर के चंदेला गांव निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सी जिसकी शादी 9 माह पहले भैंसिया ज्वालापुर के कर्मजीत कौर के साथ हुई थी। दोनों की ही यह दूसरी शादी थी कर्मजीत कौर की भी पहली शादी टूट गई थी और जसवंत सिंह की भी पहली शादी टूट गई थी। जसवंत सिंह भैंसिया ज्वालापुर अपनी ससुराल आया था और अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा झगड़ा बड़ा जसवंत सिंह ने अपनी पत्नी को गोली मार दी जिसकी उपचार के दौरान सीएचसी में मृत्यु हो गई। पत्नी के गोली मारने के बाद जसवंत सिंह ने उसी गांव में 50 मीटर दूर जाकर अपने भी गोली मार ली, उसकी भी मौके पर मौत हो गई। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक