Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के मिलक क्षेत्र में शक के चलते पति के हाथों अमानवीय यातना की शिकार महिला की हालत में अब सुधार हो रहा है। लेकिन उसका गुस्सा कम होने में नहीं आ रहा। वह अब अपने पति को किसी हाल में माफ करने को तैयार नहीं और उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना चाहती है। वह चाहती है कि उसके साथ अमानवीय व्यवहार करने वाले उसके पति को उम्र क़ैद तो हो ही, साथ ही सामाजिक बहिष्कार हो और गांव में उसका हुक्का पानी भी बंद कर दिया जाए।
हम आपको बता दें कि बीते दिनों रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर शक होने के चलते उसके प्राइवेट पार्ट को तांबे के तार से सिल दिया था जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी और अस्पताल में दाखिल करना पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया था।
क्या था पूरा मामला
जनपद रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र के ठिरिया विष्णु गांव निवासी राकेश ने आज से दो दिन पहले अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने की वजह से उसके प्राइवेट पार्ट को तार से सील दिया था। जब पत्नी की हालत बिगड़ी तो उसे आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा था।
पत्नी की तहरीर पर कोतवाली मिलक पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति राकेश को गिरफ्तार कर लिया था। आज जिला अस्पताल से महिला को छुट्टी मिल गई। छुट्टी मिलने के बाद वे सीधे अपने माता-पिता के घर किर्मचा गांव पहुंची।
वहीं हमने पीड़ित महिला वीनावती से बात की तो उसने कहा कि मैं चाहती हूँ मेरे पति का हुक्का पानी बंद हो और उसको सजा मिले। उसने मेरे साथ ऐसा किया क्यों ? उसने मेरे साथ बहुत ज्यादा बदतमीजी की है…उसको बहुत अच्छे तरीके से सजा दी जाए। उसने मुझे किसी से बात करने के लिए और किसी के पास बैठने नहीं दिया…. उसको भी ऐसा ही किया जाए। न वे उठने के लायक रहे ना वे बैठने के लायक रहे, उसको भी ऐसा ही किया जाए। उसका हुक़्क़ा पानी बंद हो और वे गांव में कहीं उठने बैठने के लायक नहीं रहे। उसको जन्म कैद की सजा हो उसने मेरे मारने का पूरा प्लान किया उसको सजा मिलना चाहिए। मुझे 2 साल हो गए यह दुबारा से इसने इस तरह की हरकत की है। मैंने बहुत बर्दाश्त किया इसके हाथ पैर जोड़े। हरियाणा में भी मैंने एप्लीकेशन दी थी उसने वहां भी इसने हरकत की थी नहीं माना। मुझे ताले में बंद करके रखता था… मेरा पति जानबूझकर पागल बना हुआ है।
पीड़ित महिला ने कहा,” हम तो यह कहते हैं अगर तुझे मेरे पर शक है तो उसको सामने लेकर आ। मैं उसको एक परसेंट भी माफ नहीं करूंगी। मैंने उसके बहुत हाथ पैर जोड़े… मैं थक गई मेने बहुत बर्दाश्त किया। इसी चक्कर में मेरी एक बच्ची खत्म हो गई। मेरी शादी को 2 साल हो गए, शादी के बाद दो-तीन महीने सही रहा उसके बाद से यह मैरे साथ सही से नहीं रहा। मेरा पति ना किसी गांव के व्यक्ति की बात मानता है ना किसी रिश्तेदार की सिर्फ अपने मन की करता है। मुझसे मेरा पति कहता था कि तेरे साथ ऐसा करूंगा ना किसी ने सुना होगा ना किसी ने देखा होगा, तू जियेगी लेकिन मुझे देख देख कर रोएगी। इतनी सोच गंदी है अगर तेरे को मैं शक्की लगती हूं तू मेरे को मेरे घर करके जाओ…तूने ऐसा मेरे साथ क्यों किया ? इसने अचानक किया मैं तो सो रही थी मैं तो इसको सज़ा दिला कर रहूंगी और मुझे इंसाफ चाहिए।
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए
- गंजेपन का मुफ़्त इलाज कराना 65 लोगों को भारी पड़ गया, अस्पताल में हुए भर्ती