Globaltoday.in | मुज़म्मिल दानिश | मुरादाबाद
चुनावी मौसम में राजनीतिक पारा हाई होता जा रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां रैलियों में भाषण के जरिये वोटरों को लुभाने के प्रयास कर रही हैं। मंगलवार को मुरादाबाद जनपद की कुन्दरकी विधान सभा में AIMIM पार्टी की तरफ से शोषित वंचित समाज की जनसभा का आयोजन किया गया।
जनसभा में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद, पवन अंबेडकर भी मौजूद रहे। पूर्व ब्लाक प्रमुख बसपा नेता हाफिज वारिस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ AIMIM पार्टी का दामन थामा।
ओवैसी(Owaisi) ने मंच से बोलते हुए कहा कि मैं भारत का मुसलमान हूं और मैं चाहता हूं मुझको इज्जत मिले। अगर मेरी बात मानोगे तो हमको सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तरखंड में धर्म संसद में मुसलमानों को खत्म करने की बात की जाती है। लेकिन ऐसी बात करने वाले किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है। ओवैसी ने कहा कि कोई योगी बाबा या अमित शाह या मोदी के बारे में कुछ लिख दे तो पुलिस पकड़ कर उन्हें जेल में डाल देगी।
ओवैसी ने सभा को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम महिलाओं के मामले पर बोलते हुए कहा,”जनवरी की पहली तारीख को मुस्लिम महिलायें उठती हैं तो देखती हैं कि उनको बेचा जा रहा था, उनकी बोली लगाई जा रही थी। जेएनयू के लापता छात्र नजीब की माँ की भी तस्वीर लगा दी गयी। मोदी जी तुम झूठ बोलते हो तुम मुस्लिम महिलाओं को बहन नहीं मानते। आपने तीन तलाक पर कहा था हमारी मुस्लिम बहनें हमारी बहनें हैं। क्या मेरी मुस्लिम बच्चियों की इज्जत नही है? क्या तुम मुसलमानो के बच्चों के प्रधानमंत्री नहीं हो? यह कहते हैं इस्लाम में मुस्लिम महिलाओं का सम्मान नहीं होता। दुनिया का सबसे पहला विश्व विद्यायल मुस्लिम महिला ने बनाया जिसका नाम फातिमा था। इस्लाम में सबसे पहले शहादत महिला ने दी जिनका नाम सुमय्या था। हमारी बहनों ने CAA-NRC रोका। हमारे ऊपर जुल्म होगा तो हमारी बेटियां घर से बाहर निकलेंगी। ओवैसी ने कहा कि लोग और राजनीतिक पार्टियां कहती हैं कि में ओवैसी भड़काऊ भाषण देता हूँ, मैं भड़काऊ भाषण नहीं देता मैं ज़िंदा हूँ और ज़िंदा होने का सबूत देता हूँ। संविधान को बचाना भड़काऊ भाषण है तो हम इस तरह की बात करते रहेंगे।