Globaltoday.in | राहेला अब्बास | वेबडेस्क
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को एक जवाबी पत्र में लिखा है कि पाकिस्तान की सरकार और यहां के लोग भी भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण और एक दुसरे की मदद करने वाले संबंध चाहते हैं।
29 मार्च को पाकिस्तान के नेशनल डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई दी थी जिसके जवाब में इमरान खान ने भारतीय प्रधानमंत्री को पाकिस्तान दिवस पर बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने लिखा कि उनकी सरकार और पाकिस्तान के लोग भी भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण और सहयोग के संबंध चाहते हैं।
उन्होंने लिखा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति और स्थिरता के लिए, जम्मू-कश्मीर सहित पाकिस्तान और भारत के सभी विवादों को हल किया जाना चाहिए, जबकि रचनात्मक और फलदायी बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना होगा।
अपने पत्र में इमरान खान ने भारत के लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ शुभकामनाएं भी दीं।
याद रहे कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर पत्र लिखकर इमरान खान को मुबारकबाद देते हुए कहा था कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंधों की इच्छा रखता है। इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंक का खात्मा होना जरूरी है।