1949 में नवाब साहब ने बनवाया था ये खास इमामबाड़ा, चांदी के अलम आज भी हैं

Date:

रामपुर(रिज़वान ख़ान): उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के कोठी ख़ास बाग में बना इमामबाड़ा खास है। नवाब परिवार के सदस्य ओर पूर्व मंत्री नावेद मियॉँ मियां का कहना है कि रामपुर का इमामबाड़ा 1949 में स्थापित हुआ था और यह उनके खानदान की अज़ादारी का प्रमुख स्थल रहा है। इसे आजादी के बाद 1949 में रामपुर रियासत के अंतिम शासक नवाब रजा अली खान ने बनवाया था।

इस इमामबाड़े और उसमें रखी ज़रीह की जियारत के लिए पूरे हिंदुस्तान से लोग आते हैं। कोठी खास बाग स्थित इमामबाड़ा हजरत इमाम हुसैन के रोजे की शबीह है।

नावेद मिया ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी परंपराएं और धार्मिक गतिविधियां हमेशा इसी इमामबाड़े में होती आई हैं। उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में किले का इमामबाड़ा आम जनता के लिए खोल दिया गया है, जिससे लोग यहां आकर अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकें।

naved miyan

इस समय, इमामबाड़े में लगभग 1200 अलम और पटके स्थापित हैं, जो इसकी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं। इन अलमों और पटकों के माध्यम से अज़ादारी की रस्में अदायगी की जाती हैं, जो क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है।

नावेद मिया ने यह भी कहा कि इमामबाड़ा केवल धार्मिक गतिविधियों का स्थल नहीं, बल्कि यह सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

इमरान खान अगर ऑक्सफोर्ड के चांसलर बने तो ये उनकी सियासत की जीत और रियासत की हार होगी

एक असाधारण घटनाक्रम में, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री, ग्लोबल...

IAS पूजा खेडकर पर गिरी बड़ी गाज, तत्काल प्रभाव से भारतीय प्रशासनिक सेवा से हटायी गयी

केंद्र सरकार ने शनिवार को आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर...

देश में नफरत भरे बयान और बुलडोजर अत्याचार पर हो सख्त कार्रवाई: जमात-ए-इस्लामी

नई दिल्ली: जमात-ए-इस्लामी हिंद ने देश में बढ़ती नफरत...

चपरासी की DM को चिठ्ठी… साहब! घूस में हिस्सेदारी बढ़वाइए, फिर क्या हुआ

जौनपुर: यूपी के जौनपुर में भ्रष्टाचार का एक बड़ा...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.
For all the latest news of your city Plz Follow the Globaltoday channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaPlaqt17EmmsjwKH70C