Globaltoday.in|रईस अहमद | रामपुर
पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा (Ramit Sharma) लॉकडाउन के अंतर्गत लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन की समीक्षा करने आज रामपुर पहुंचे।
पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा को शासन द्वारा पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रमित शर्मा 2 दिन के दौरे पर रामपुर आए हुए हैं और यहाँ आकर आज उन्होंने रामपुर के कंटेनमेंट जोन एरिया का ड्रोन से निरीक्षण किया।
उन्होंने कंटेनमेंट जोन की गलियों में भीड़ इकट्ठी ना होने पर जोर देते हुए अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी वहीं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालान कर जुर्माना भी लगाया गया।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
इस संबंध में पुलिस महा निरीक्षक/पुलिस नोडल अधिकारी रमित शर्मा ने ग्लोबलटुडे को बताया,”जनपद रामपुर में पुलिस नोडल अधिकारी के तौर पर कुछ बिंदुओं पर चीजें चेक करने के लिए आया हूं। अभी जो कंटेनमेंट जोन है उनके एरिया के अंदर ड्रोन उड़ा कर हम लोगों के द्वारा यह देखा गया कि जो कंटेनमेंट जोन है उनके अंदर कहीं ऐसा तो नहीं है कि कहीं भीड़ इकट्ठी हो रही हो और साथ ही साथ लोगों का मास्क पहन कर चलना लोगों को एजुकेट करने के लिए पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का प्रयोग करके लोगों को एजुकेट करना यह सारी चीजों को अभी चेक किया गया है।
उन्होंने कहा कि जो साप्ताहिक बंदी चल रही है उसके निर्देशों के अनुपालन के लिए लोगों को अवगत रखें और इस पर कड़ाई से लागू करें। लोगों को इस बात की जागरूकता दे कि यह जो निर्देश है उन्हीं की भलाई के लिए हैं निर्देशों से उन्हीं का फायदा होगा।
रमित शर्मा ने कहा कि अनुपालन की स्थिति इस समय ठीक है अभी और भी हम चेक करेंगे ड्रोन से सभी एरिया के अंदर जो गलियां हैं उनकी स्थिति अभी चेक करेंगे अभी तक जो स्थिति पाई है वह ठीक पाई गई है।
रामपुर शहर में जो तीन थाने आते हैं सिविल लाइन कोतवाली और गंज इनके अंतर्गत 44 कंटेनमेंट जोन है।
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई