गाजा पर जारी इजरायली हमले में जहां अब तक 2,600 से ज्यादा फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, वहीं 1,000 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
विदेशी मीडिया के मुताबिक, गाजा में राहत कार्य में लगे बचाव अधिकारियों का कहना है कि इजरायली बमबारी के कारण नष्ट हुई इमारतों के खंडहरों से शवों को निकालने का काम जारी है, लेकिन आशंका है कि 1,000 से ज्यादा लापता फिलिस्तीनियों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका है।
गल्फ मीडिया के मुताबिक, इजरायली सेना ने रविवार रात वेस्ट बैंक पर छापा मारकर दर्जनों फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली सेना ने देर रात वेस्ट बैंक में कई छापे मारे, जिसमें कई फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद गिरफ्तार फिलिस्तीनियों की संख्या 600 तक पहुंच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजरायली सेना ने कई फिलिस्तीनियों को बिना किसी अपराध के गिरफ्तार कर लिया है और इसकी वजह सिर्फ प्रशासनिक है।
इसके अलावा राफा सीमा बंद होने के कारण सैकड़ों लोग अभी भी सीमा पर हैं, जबकि तुर्की और जॉर्डन द्वारा भेजी जाने वाली सहायता भी सीमा बंद होने के कारण रुकी हुई है।
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इजरायल दौरे की भी संभावना जताई जा रही है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक