बाप, बेटा, पत्नी, के बीच ऐसा खेल के रिश्ते तय करना मुश्किल

Date:

  • बदायूं में एक अजीबोगरीब मामला
  • ससुर का पुत्र की पत्नी से हुआ इश्क़
  • ससुर ने अपने पुत्र की पत्नी से शादी कर रिश्तों को किया कलंकित

Globaltoday.in | सालिम रियाज़ | बदायूं

कहते हैं मुहब्बत और जंग में सब जायज़ है। इश्क में रिश्ते या उम्र का कोई बंधन नहीं होता। ऐसा ही एक मामला बदायूं में सामने आया है जहां बेटे की शादी के छ: माह बाद ही ससुर बहु की आंख एक दूसरे से लड़ गई और दोनों का दिल एक दूसरे पर आ गया। यह इश्क़ इस क़दर परवान चढ़ा कि दोनों ने शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। 2017 में कोर्ट मैरिज कर ससुर-बहु से दोनों पति-पत्नी बन गए और अब दोनों से पैदा एक दो वर्षीय पुत्र है। इस अजीबो ग़रीब शादी की चर्चा सभी की जुबां पर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की अमन के चलते आवश्यक कानूनन कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूरा मामला बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र का है। यहां क्षेत्र का एक व्यक्ति चार साल पहले अपनी पुत्रवधू को लेकर चला गया था। उसका पुत्र तब से पिता और पत्नी को खोज रहा था। पता मालूम कर महिला के पति ने तहरीर दी तो बिसौली पुलिस पुत्रवधू और ससुर को पकड़ लाई। हालांकि महिला ने साफ कह दिया कि वह ससुर को पति मान चुकी है। वह कोर्ट मैरिज कर चुके हैं और दो साल का बेटा भी है। पुलिस फिलहाल कार्रवाई को लेकर असमंजस में है। इलाके में चार साल से दबा मामला अब पुलिस की धरपकड़ के बाद सामने आया है।

दबतोरी के एक गांव निवासी युवक ने बिसौली कोतवाली में तहरीर दी कि उसकी शादी 2016 में वजीरगंज क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। साल भर वे साथ रहे। अगले साल उसका पिता उसकी पत्नी को लेकर गायब हो गया। तब से वह दोनों को तलाश कर रहा था। हाल ही में उसे पता लगा कि दोनों चंदौसी में रह रहे हैं।

युवक की तहरीर पर पुलिस उसके पिता व पत्नी को बदायूं ले आई। जब पुलिस ने उसके पिता को हवालात में बंद किया तो महिला बिखर पड़ी। उसने कहा कि वह मर्जी से ससुर के साथ गई थी। उसी वक्त दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली जिसके प्रमाण उसके पास हैं। महिला ने अपने दो साल के बेटे को भी दिखाया और कहा कि यह भी ससुर बने पति की संतान है। वह दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं।

मीडिया से बात करते वक्त महिला ने स्वीकार किया कि शादी के वक्त पति की उम्र उससे कम थी और उसे लगता है कि तब वह नाबालिग था। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुर से संबंध हो गए और तभी उन्होंने साथ रहने का फैसला कर लिया। गांव में शादी करके साथ रहते तो काफी फ़ज़ीहत, इसलिए चंदौसी चले गए।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी

बहराइच में तालीमी इजलास में एएमयू के संस्थापक सर...

देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात...

चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत

चीन में एक तेज़ रफ़्तार कार ने दर्जनों लोगों...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.