नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ चुनावों के नतीजों का ऐलान हो गया है। इस चुनाव में वामपंथी गठबंधन के उम्मीदवारों ने चारों सीटों पर कब्जा किया है, जबकि संघ-बीजेपी समर्थित अखिल विद्यार्थी परिषद (ABVP)को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
चुनाव में अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के धनंजय ने विद्यार्थी परिषद के उमेश चंद्र अजमीरा को 934 वोटों से हराया। जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अविजीत घोष ने 2649 हासिल किए और उन्होंने एबीवीपी की दीपिका शर्मा को 1104 वोटों से हराया।

इसके अलावा जनरल सेक्रेटरी पोस्ट पर लेफ्ट की प्रियांशी आर्य को 3307और ABVP के अर्जुन आनंद को 2309 वोट मिले। जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर लेफ्ट उम्मीदवार मोहम्मद साजिद ने 2893 वोट पाकर जीत हासिल की। इस पद के लिए विद्यार्थी परिषद के गोविंद दांगी को 2496 वोट मिले।
बतादें कि जेएनयू में छात्र यूनियन के लिए 22 मार्च को वोटिंग हुई थी और उस दौरान रिकॉर्ड 73% मतदान हुआ था। पिछले 12 साल में यह पहला मौका था जब इतनी भारी संख्या में छात्रों ने वोट दिया था। इससे पहले 2019 में 67.9% मतदान हुआ था।
- मुस्लिम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मुस्लिम सांसदों से एकजुटता की अपील की
- Rampur: आम आदमी पार्टी ने किया नई जिला कमेटी का गठन
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill: जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने वक्फ बिल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जलाईं प्रतियां
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा
- Tariff war: चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया