उत्तर प्रदेश/कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के पडरौना में 20 दिसंबर को एक 25 वर्षीय युवक अख़्तर हुसैन की कथित रूप से पुलिस हिरासत में हत्या का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि मृतक अख्तर पिछले एक महीने से देवरिया जेल में बंद था, उसे 26 नवंबर को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। परिवार ने पुलिस पर रिश्वत नहीं दे पाने के कारण अख़्तर को प्रताड़ित करने व हिरासत में हत्या का आरोप लगाया है।
इंडिया टुमारो के मुताबिक़ मृतक के परिवार का आरोप है कि अपने बेटे की लाश लेने के लिए वो दिनभर अस्पताल में भटकते रहे। परिवार के द्वारा इंडिया टुमारो को दिखाए गए वीडियो और अन्य साक्ष्यों के अनुसार मृतक अख्तर के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान थे।
वीडियो में मृतक अख्तर का पैर टूटा हुआ था, सर पर गंभीर चोटें थीं, कंदें पर भी गहरा ज़ख्म देखा जा सकता है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई।
मामला उत्तर प्रदेश के ज़िला कुशीनगर के पड़रौना क़स्बा में मोहल्ला फुलवारी दरबार गरुण नगर का है जहां 25 नवंबर 2022 को एक 25 वर्षीय युवक अख्तर को चोरी के आरोप में पुलिस कोतवाली ले गई, घर वालों ने विरोध किया और कारण पूछा तो पुलिस ने अख्तर पर चोरी का आरोप बताया और परिवार को अगले दिन कोतवाली बुलाया।
इंडिया टुमारो से बात करते हुए मृतक के परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि पड़रौना कोतवाली में पुलिस ने उनके बेटे अख़्तर को छोड़ने के लिए 50 हज़ार रूपय रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत नहीं देने पर 27 नवंबर को पड़रौना कोतवाली से चालान कर के देवरिया जेल भेज दिया।
मृतक के परिवार का कहना है कि पुलिस ने अख्तर को झूठे आरोप में फंसाया था और पुलिस की मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण उसे प्रताड़ित किया गया जिसमें अख़्तर की मौत हो गई।
हालांकि इंडिया टुमारो से बात करते हुए पड़रौना कोतवाली के एसआई राजेश सिंह ने रिश्वत के आरोप से इंकार किया है और इसे बेबुनियाद बताया है.
एसआई राजेश सिंह ने इंडिया टुमारो से कहा कि,“मृतक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, मृतक नशे का आदी था जिसके कारण वह जेल में बीमार हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।”
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी