Globaltoday.in|रईस अहमद| रामपुर
लॉकडाउन(Lockdown) के चलते गुजरात(Gujrat) में फंसे उत्तर प्रदेश के 1200 मजदूर सोमवार को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) पहुंच गए.
आपको बता दें कि ये श्रमिक रामपुर के रहने वाले हैं और अहमदाबाद(Ahmedabad) में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. लॉक डाउन के कारण इनके सामने काफी दयनीय स्थिति पैदा हो गई थी जिसकी वजह से इन लोगों को सरकार ने स्पेशल ट्रेन के जरिए अहमदाबाद से रामपुर भेजा है.
जैसे ही यह श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन रामपुर रेलवे स्टेशन पहुंची वहां पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन को घेर लिया और एक-एक कर डब्बे से 1 श्रमिक को ट्रेन से बाहर निकाला और उनका सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ,उसके बाद उनकी डिटेल नोट की उसके बाद उनको खाना पानी और मास्क देकर बस में बैठा कर आश्रय स्थल रवाना किया।
आश्रय स्थल पर इनका डिटेल और सैंपल लेकर इनको इनके घर भेज दिया जाएगा, इन लोगों को होम क्वारंटीन किया जाएगा।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे(Globaltoday) को बताया,” अमदाबाद से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से रामपुर पहुंचे हैं. इसमें 1200 श्रमिक प्रवासी है जो रामपुर के हैं.
इनको जनपद की 6 तहसीलों में जो आश्रय स्थल बनाए गए हैं वहां पर दो-दो सौ कर रखा जाएगा। इनका प्रारंभिक चिकित्सीय परीक्षण रेलवे स्टेशन पर हो रहा है, इन लोगों को खाना पानी मास्क देकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बस में बैठाकर आश्रय स्थल भेजा जा रहा है. इसके बाद वहां पर इनका सबका जो होमटाउन है जैसा हमें बताएगा था कि सब रामपुर के रहने वाले हैं लेकिन पूछने पर इनमें से कुछ लोग बाहरी जनपद के भी है शासन के अनुरूप इनको इनके जनपदों में भेजने की व्यवस्था की जाएगी और जो हमारे जनपद रामपुर के हैं इन सब का सैंपल लिया जाएगा इनका परीक्षण किया जाएगा उसके बाद इनको इनके घर पहुंचाया जाएगा और वहां पर इनको होम कोरेण्टाइन किया जाएगा।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने