Globaltoday.in|रईस अहमद| रामपुर
लॉकडाउन(Lockdown) के चलते गुजरात(Gujrat) में फंसे उत्तर प्रदेश के 1200 मजदूर सोमवार को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर(Rampur) पहुंच गए.
आपको बता दें कि ये श्रमिक रामपुर के रहने वाले हैं और अहमदाबाद(Ahmedabad) में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. लॉक डाउन के कारण इनके सामने काफी दयनीय स्थिति पैदा हो गई थी जिसकी वजह से इन लोगों को सरकार ने स्पेशल ट्रेन के जरिए अहमदाबाद से रामपुर भेजा है.
जैसे ही यह श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन रामपुर रेलवे स्टेशन पहुंची वहां पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन को घेर लिया और एक-एक कर डब्बे से 1 श्रमिक को ट्रेन से बाहर निकाला और उनका सबसे पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ,उसके बाद उनकी डिटेल नोट की उसके बाद उनको खाना पानी और मास्क देकर बस में बैठा कर आश्रय स्थल रवाना किया।
आश्रय स्थल पर इनका डिटेल और सैंपल लेकर इनको इनके घर भेज दिया जाएगा, इन लोगों को होम क्वारंटीन किया जाएगा।
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे(Globaltoday) को बताया,” अमदाबाद से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से रामपुर पहुंचे हैं. इसमें 1200 श्रमिक प्रवासी है जो रामपुर के हैं.
इनको जनपद की 6 तहसीलों में जो आश्रय स्थल बनाए गए हैं वहां पर दो-दो सौ कर रखा जाएगा। इनका प्रारंभिक चिकित्सीय परीक्षण रेलवे स्टेशन पर हो रहा है, इन लोगों को खाना पानी मास्क देकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बस में बैठाकर आश्रय स्थल भेजा जा रहा है. इसके बाद वहां पर इनका सबका जो होमटाउन है जैसा हमें बताएगा था कि सब रामपुर के रहने वाले हैं लेकिन पूछने पर इनमें से कुछ लोग बाहरी जनपद के भी है शासन के अनुरूप इनको इनके जनपदों में भेजने की व्यवस्था की जाएगी और जो हमारे जनपद रामपुर के हैं इन सब का सैंपल लिया जाएगा इनका परीक्षण किया जाएगा उसके बाद इनको इनके घर पहुंचाया जाएगा और वहां पर इनको होम कोरेण्टाइन किया जाएगा।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी