Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर (Rampur) में तेंदुए की आहट से लोगों में दहशत है। तहसील स्वार के मसवासी क्षेत्र में तेंदुए की आहट से लोग डर के साए में जीने को मजबूर है।
तेंदुए ने एक बछड़े पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। तेंदुए की आहट से लोग ख़ौफ़ज़दा हैं।
डरे हुए लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी तो वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और तेंदुए की तलाश में जुट गए।
ये भी पढ़ें :-
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
बरहाल अभी तेंदुए की जांच में जुटे वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पद चिन्हों से लगता है कि तेंदुआ है। बहरहाल हमारी टीम यहां लगी हुई है और यहां के लोगों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है।
जनपद रामपुर के मसवासी चौकी के खेड़ा पार्सल गांव में बीती रात लोगों ने तेंदुए की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची तेंदूए की तलाश में कॉम्बिंग की। लोगों के मुताबिक तेंदुए ने एक बछड़े पर हमला कर उसे खींच कर ले गया था।
तेंदुए की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
बरहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को तलाशने में जुटी हुई है। मौके पर जिला फॉरेस्ट अधिकारी भी अपनी टीम के साथ डटे हुए हैं और इस तेंदुए को जल्दी पकड़ने का दावा कर रहे हैं।
तेंदुए ने बछड़े को मार डाला
गांव के स्थानीय निवासी कपिल ने बताया कि तेंदुआ आया था और उसने बछड़े का पेट फाड़ दिया गाय का बच्चा था तीन चार महीने का। उसके बाद जब हमने उसे देखा तो वे हमें देखकर अलग हट गया। हम लोग डर की वजह से अंदर घर में चले गए और तेंदुआ बछड़े को खींचकर गन्ने के खेत में ले गया। कपिल के मुताबिक इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची।
- ए.एम.यू का अल्पसंख्यक दर्जा, न्यायपालिका और कार्यपालिका
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने