लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटें पर सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक 62 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया का चौथा चरण आज पूरा हो गया। इसके साथ ही कुल 378 सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। सोमवार को 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान के साथ ही कुल 1717 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
अब तक हुए चुनावों में मत प्रतिशत चर्चा का बड़ा विषय रहा है। विपक्ष ने चुनाव आयोग पर देरी से वोटिंग के आंकड़े देने का आरोप भी लगाया है जिसका आयोग ने खंडन किया है। वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष ने तीन चरणों में हार मान ली है।
उधर कश्मीर में चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों द्वारा लोगों को बाहर आने और मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास रंग लाए क्योंकि श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 36.1% मतदान हुआ, जो पिछले पांच चुनावों में सबसे अधिक है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार को सुविधाजनक बनाने और राजनीतिक गतिविधि के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए ठोस प्रयास किए हैं। एक सूत्र ने बताया कि जब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तैयारियों की समीक्षा के लिए मार्च में कश्मीर का दौरा किया था, तो सभी जिला मजिस्ट्रेटों को उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने और कार्यक्रमों को शीघ्रता से आयोजित करने के लिए मंजूरी प्रदान करने का निर्देश दिया गया था।
अधिकारियों ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए विश्वास-निर्माण के उपायों और मतदाता आउटरीच कार्यक्रमों के कारण भी इस बार मतदान में वृद्धि हुई।
चौथे दौर में आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोट डाले गए। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चौथे दौर में जिन 96 सीटों पर मतदान हुआ उनमें 2019 में 69.12% मतदान दर्ज किया गया था। राज्यवार आंकड़े देखें तो 2019 में पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर कुल 82.88% वोटिंग हुई थी। वहीं जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर महज 14.43% लोगों ने वोट किया था। सीटवार आंकड़े देखें तो आंध्र प्रदेश की बापतला सीट पर सबसे ज्यादा 86.47% वोटिंग हुई थी। वहीं जम्मू कश्मीर की श्रीनगर सीट पर मात्र 14.43% लोगों ने मतदान किया था।
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल