लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजभवन के सामने एक महिला के बच्चे को जन्म देने के बाद योगी सरकार अब विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। कांग्रेस और सपा ने योगी सरकार की सवास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाये हैं।
पूरा विभाग भ्रष्टाचार में डूबा
कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री आवास के क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली महिला को जब इलाज नहीं मिल पाया , 4 दिन से एडमिट होने का प्रयास कर रही थी, मजबूरन सड़क पर निकल रहे लोगों ने सड़क पर प्रसव करवाया, इससे शर्मनाक क्या होगा? लेकिन सरकार के लोग AC में बैठकर झूठ पर झूठ बोले जा रहे कि सब ठीक है। उन्होंने कहा कि पूरा विभाग भ्रष्टाचार में डूबा है, आम आदमी की सुध लेने का समय नही, बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा आप अंदाजा लगा सकते हैं।
अंशू अवस्थी ने कहा कि भाजपा की आदित्यनाथ सरकार सिर्फ झूठ पर झूठ बोले जा रही है जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश में कहीं डॉक्टर नहीं, कहीं पैरामेडिकल स्टाफ नहीं, दवा नहीं, मशीनें ठीक नहीं, लेकिन प्रचार में सब ठीक का दावा किया जा रहा। जनता सब देख रही है इसका हिसाब किताब बीजेपी को 2024 में हरा कर करेगी।
ये भी पढ़ें:
उधर अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि एक तो उप्र की राजधानी लखनऊ, उस पर राजभवन के सामने… फिर भी एंबुलेंस के न पहुँचने की वजह से एक गर्भवती महिला को सड़क पर शिशु को जन्म देना पड़ा।
मुख्यमंत्री जी इस पर कुछ बोलना चाहेंगे या कहेंगे ‘हमारी भाजपाई राजनीति के लिए बुलडोज़र ज़रूरी है, जनता के लिए एंबुलेंस नहीं।’
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा कि सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है। एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राज भवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है।”
बतादें कि आज लखनऊ में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर रिक्शे से अस्पताल ले जाया रहा था। लेकिन, महिला ने राजभवन के सामने ही सड़क पर बच्चे को जन्म दे दिया। सड़क पर गुज़र रही महिलाओं ने महिला को बच्चे को जन्म देता देख उसकी मदद की और उसका प्रसव कराया।
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं ने साड़ी का पर्दा करके महिला का प्रसव करवाया है।
- ‘सुना है डूब गई है बे-हिसी के दरिया में…’-कलीमुल हफ़ीज़
- ‘श्रीलंका की इबरतनाक सूरत ए हाल से क्या हम सबक़ ले सकते हैं?’
- ‘रोज़ा सब्र, बर्दाश्त, क़ुर्बानी, हमदर्दी और आपसी मुहब्बत की सिफ़ात को परवान चढ़ाता है’-कलीमुल हफ़ीज़
- ‘टकराने की नहीं बल्कि सुलह का रास्ता अपनाने की ज़रूरत है’- कलीमुल हफ़ीज़
- ज़कात से दूर हो सकती है ग़रीबी !
- ख़ून के धब्बे धुलेंगे कितनी बरसातों के बाद