सिरफिरा व्यक्ति बच्ची को लेकर टावर पर चढ़ा, घरेलू कलह के चलते किया आत्महत्या का प्रयास

Date:

Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर

पानी की टंकी पर चढ़कर वीरू के डायलॉग “कूद जाऊंगा, फांद जाऊंगा, लेकिन शादी बसंती से करूंगा” फिल्म शोले का यह सीन तो लगभग सभी को ही याद होगा। कुछ इसी तरह का एक नजारा रामपुर में भी उस समय देखने को मिला जब एक सिरफिरा व्यक्ति घरेलू कलह के  चलते अपनी 4 साल की मासूम बच्ची को लेकर बहुत ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

घटना की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने उसकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जिसके बाद सरफिरा बच्चे के साथ जमीन पर उतर आया। तब जाकर जहां अधिकारियों ने राहत की सांस ली और इस हाई वोल्टेज ड्रामे के  बीच टावर के नीचे मजमा लगा कर खड़े दर्जनों लोगो ने भी काफी सुकून महसूस किया।

जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहने वाला आकिल नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी व मासूम बेटी के साथ रहता है। लेकिन काफी समय से उसकी अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी। उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके चलते घर में कलह रहने लगी।

इस मामले की शिकायत उसने पुलिस से भी की लेकिन वह पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था। जिसके बाद वह अपनी मासूम बच्ची के साथ मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जहां पर उसने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी मांगों को रखा। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा उसकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर वह मोबाइल टावर से अपनी बेटी के साथ सही सलामत नीचे उतर आया। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा जहां उसे बच्चे की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है तो वहीं उसकी पत्नी व पत्नी के प्रेमी को भी हिरासत में ले लिया गया है।

जब सरफिरा व्यक्ति बच्ची के साथ काफी ऊंचाई पर टावर पर चढ़ा हुआ था और हालात बड़े खतरनाक थे तभी मौके पर मौजूद एसडीएम मोबाइल फोन के जरिए उससे संपर्क साध कर उसकी समस्याओं को जानने का प्रयास करने लगे हुए थे। अंत में उसकी मांगों का निदान करने का आश्वासन देने के बाद सिरफिरे व्यक्ति को उसकी मासूम बच्ची के साथ सकुशल नीचे उतार पाने में सफल हुए।

इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत तब हुआ जब सरफिरा बच्ची सहित सही सलामत जमीन पर उतर आया और अपने आप को प्रशासन के सुपुर्द कर दिया। इस घटना के दौरान जहां प्रशासन में अपनी अद्भुत सूझबूझ भरी तरकीब पेश की। उसने क्षेत्र की जनता का विश्वास भी जीत लिया हालांकि सिरफिरे पर संबंधित धाराओं के तहत कानूनी चाबुक भी चलाया गया है।

सीओ रामपुर धर्मपाल मार्छाल के मुताबिक,” युवक टांडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है वह अपनी 4 साल की बच्ची को लेकर टावर पर चल गया था। वहां से बच्ची को फ़ेंक करके खुद भी मरने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने मध्यस्था कर उसको निकाल लिया और उतार लिया गया और बच्ची को बरामद करके उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया। उससे पूछताछ में उसने अपनी पारिवारिक समस्याओं के कारण  बताया और इस तरीके से बच्ची की जान को खतरे में डाला और खुद की जान पर भी खतरा रखा जो विधिक रुप से अपराध है। जिसको लेकर इसके विरुद्ध समुचित धाराओं में विधिक कार्यवाही की जा रही है जिसने आत्महत्या का प्रयास किया बच्चे को जान से मारने का प्रयत्न किया उसी के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Surjapuri Development Organization Celebrates 29th Foundation Day, Submits Memorandum to Improve Caste Status

Katihar: On its 29th foundation day, the Surjapuri Development...

सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने मनाया 29वां स्थापना दिवस, जातिगत दर्जा सुधारने को लेकर सौंपा ज्ञापन

कटिहार। सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने अपने 29वें स्थापना दिवस...

MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण

रामपुर/रिज़वान खां: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान...

रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव

पहाड़ी गेट, तालाब मुल्ला एरम पर सीवर लाइन बैठने...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.