Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | वेबडेस्क
फ्रांस की एक अदालत ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के चेहरे पर थप्पड़ मारने वाले आरोपी शख़्स को 18 महीने जेल की सज़ा सुनाई है जिसमें अदालत ने 14 महीने की सज़ा निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा अदालत ने आरोपी को फ्रांस में सरकारी नौकरी से बर्खास्त करते हुए उसको सारी उम्र सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य घोषित कर दिया, और उसे पांच साल तक किसी भी तरह के हथियार रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया।
अभियोजन पक्ष ने डेमियन टैरेल (Damien Tarel ) के लिए 28 महीने की कैद की सज़ा की मांग की थी।
अटॉर्नी जनरल ने राष्ट्रपति पर तारेल के हमले को “पूरी तरह से नाक़ाबिले क़ुबूल बताया और इस थप्पड़ मारने को हिंसा का कार्य बताया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मुकदमे के दौरान आरोपी युवक चुपचाप बैठा था। सज़ा सुनने के बाद भी उसने कोई टिप्पणी नहीं की और न ही कोई चिंता व्यक्त की।
- Tiku Talsania: मशहूर कॉमेडियन टीकू तलसानिया को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- पकिस्तान: AI के जरिए मरियम नवाज़ और अमीराती राष्ट्रपति का फर्जी वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार
- कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
- दिल्ली चुनाव: भाजपा ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, कपिल मिश्रा और हरीश खुराना को टिकट
- बरेली में मुख्यमंत्री योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
- अल्पसंख्यकों पर होने वाले अधिकांश हमले ‘सांप्रदायिक’ नहीं: बांग्लादेश पुलिस