पुलिस की कार्यवाही से नाख़ुश कई परिवारों ने दी पलायन की धमकी

Date:

Globaltoday.in | रामपुर

उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के कोतवाली थाना टांडा क्षेत्र में दो समुदाय के बच्चों के झगड़े में एक समुदाय के लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। कुछ दिन पहले इन दो समुदाय के बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बच्चों से शुरू हुआ झगड़ा बड़ों के बीच पहुंच गया और आपस में विवाद बढ़ गया था।

इस मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई की थी, लेकिन एक समुदाय के लोग पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे। इसी के विरोध में आज एक समुदाय के लोग हाथों में  तख्ती लिए हुए, जिस पर पलायन करने का लिखा था, योगी जी से इंसाफ की गुहार लगा रहे थे और पलायन करने को कह रहे थे।

हालाँकि इस पलायन की बात का पुलिस प्रशासन ने खंडन किया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और साथ ही साथ यह भी कहा के अगर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है तो उसको सुरक्षा भी पुलिस प्रदान करेगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या है मामला ?

जनपद रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र के मोहल्ला टंडोला में दो अलग-अलग समुदाय के व्यक्ति आपस में पड़ोसी थे। इन दोनों समुदाय के लोगों में बच्चों के पीछे कुछ विवाद हुआ। बच्चों का यह विवाद बड़ों तक पहुंच गया और बड़े भी आपस में झगड़ पड़े। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के पीड़ित की ओर से एनसीआर दर्ज की थी। उसके बाद भी पीड़ित पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था। इस लिए मोहल्ले में सभी लोग और पीड़ित के परिवार की महिलाएं हाथों में तख्ती लेकर योगी जी से और जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते नजर आए। बहरहाल पलायन की बात का पुलिस ने खंडन किया है कि पलायन की कोई स्थिति नहीं है।

पुलिस ने पलायन की बात का किया खंडन

इस मामले पर सीओ धर्म सिंह मार्शल से हमने बात की तो उन्होंने पलायन की बात को साफ इनकार किया और कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है, ऐसे ही किसी ने लिख दिया है कि यह घर बिकाऊ है। यह बच्चों का विवाद था उसमें एनसीआर दर्ज थी थाने में, इसमें एक व्यक्ति के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई। इस मामले में हमने मौके पर जाकर जांच कर ली है। बच्चों का विवाद था और उनको यह लगा कि पुलिस ने सही कार्यवाही नहीं की है। हमने उनको बता दिया है उनको कोई शिकायत है तो दोबारा तहरीर दें। हम दोबारा जांच करके कार्रवाई करेंगे जो वैधानिक कार्यवाही है वह की जाएगी। सीओ ने कहा हमने मौके पर पहुंचकर उनको सुरक्षा का आश्वासन दिया है। सीओ ने यह भी कहा कि वह अगर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं…हालांकि ऐसा कुछ है नहीं है. बच्चों का विवाद था पिछले साल की बात शादी की बात बता रहे हैं। शादी बारात में तो भीड़ भाड़ होती है कोई किसी ने कुछ कह दिया होगा कोई ऐसी घटना नहीं होगी और कानून व्यवस्था बनी रहेगी।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack

Assures Strict action would be taken against the perpetrators...

अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया

विदेशी मीडिया के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका ने दुनिया...

फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक

रामपुर: पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.