रामपुर: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सोशल मीडिया पर अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए किसी दोस्त की तलाश में जुट जाते हैं। अब ऐसे में अगर कोई दोस्त दग़ाबाज़ निकल जाए तो इंसान की ज़िंदगी तबाह और बर्बाद हो जाती है। कुछ इसी तरह का एक मामला रामपुर में सामने आया है, जहां फेसबुक पर एक शादीशुदा युवक और असम की रहने वाली एक युवती के बीच में प्यार परवान चढ़ा। प्यार में अंधी युवती अपने प्रेमी की असल ज़िंदगी से अनजान थी और वह उसके झांसे में आकर उसके बच्चे की माँ भी बन गई और प्रेमी उसको दग़ा देने के बाद चंडीगढ़ से रामपुर चला आया। वहीं युवती उसको तलाश करती हुई पुलिस की मदद से उसके घर जा पहुंची जहां पर वह प्रेमी और उसकी पत्नी के साथ ही बच्चों को देखकर हैरान हो गई।
क्या है पूरा मामला ?
जनपद रामपुर के थाना अजीमनगर के ग्राम डोनकपुरी, टांडा निवासी तकमील अहमद जो चंडीगढ़ में बाल कटिंग का काम करता था उसकी फेसबुक के जरिए असम की एक युवती से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली और प्यार परवान चढ़ा तो युवती प्यार की डोर में बंधी हुई असम से चंडीगढ़ चली आई और चंडीगढ़ आकर दोनों साथ रहने लगे।
तकमील अहमद ने असम की युवती को अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताया था। इस दौरान असम की युवती गर्भवती हो गई तो लड़के ने उसको वापस असम उसके घर भेज दिया और खुद चंडीगढ़ से रामपुर चला आया। रामपुर आकर तकमील ने अपने सारे फोन बंद कर दिए।
इस बीच असम की युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया जो इस वक्त 6 महीने का है। वह अपने 6 महीने के बच्चे को लेकर ढूंढते हुए रामपुर पहुंची, जहां पर उसने वन स्टॉप सेंटर की मदद ली। वन स्टॉप सेंटर ने उसके प्रेमी आशिक पति को ढूंढ निकाला। यहाँ आकर असम की युवती के पैरों तले ज़मीन निकल गयी जब उसने देखा कि तकमील पहले से ही शादी शुदा और बच्चों का बाप है। अब तकमील, उसकी पहली पत्नी और दोनों बच्चों को वन स्टॉप सेंटर लाकर, इन सभी की काउंसलिंग की जा रही है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह ने बताया कि उनकी काउंसलर चांद बी और चारू चौधरी ने इन दोनोंके बीच बातचीत कराई है। असं की महिला उस लड़के के साथ रहने के लिए तैयार है। लेकिन समस्या यह है कि लड़का पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं उसकी पहली पत्नी समझौते के लिए नहीं तैयार है। अब हमारा वन स्टॉप सेंटर यह चाहता है कि किसी तरह समझौता हो जाए ताकि परिवार ना बिखरे।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया