Globaltoday.in|बरेली | गुलरेज़ खान
नबीरे आला हज़रत क़ायदे मिल्लत और आईएमसी(IMC) प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खान( Tauqeer Raza Khan) ने कल किसानों द्वारा भारत बंद के समर्थन का एलान।
मौलाना ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा,” कि कल किसानों का बंद का जो ऐलान है उसका हम समर्थन करते हैं। उन्होंने सभी देशवासियों से भी इस बंद के समर्थन के लिए अपील की।
मौलाना ने कहा कि यह सिर्फ किसानों का मामला नहीं है बल्कि पूरे देश का मामला है। जो भी किसानों के इस आंदोलन के साथ खड़ा होगा वो देश के साथ खड़ा होगा।
किसानों को नुकसान पहुँचाना, पूरे देश को नुकसान पहुँचाना है
उन्होंने ने अफसोस जताते हुए कहा कि देश की हुकूमत अपने कुछ उधोगपतिओ को फायदा पहुंचाने के लिए पूरे देश को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। किसान देश कि रीढ़ की हड्डी हैं उन्हें नुकसान पहुँचाना पूरे देश को नुकसान पहुँचाना है।
कोरोना से ज़्यादा नुकसान अब हुआ है
मौलाना ने कहा जैसे भंडारण की जो खुली छूट दी गई है तो मै समझता हु कि इतना नुकसान कोरोना ने नहीं पहुंचाया होगा जितना नुकसान भण्डारण की खुली छूट से हुआ है। मेरी लोगों से अपील है कि पूरे देश को एकजुट होकर किसानो का साथ देना चाहिए। जो किसान ठंड में सड़कों पर पड़ा हुआ है, उनमें बच्चे, बूढ़े, महिलायें सभी शामिल हैं। पर बड़े अफ़्सोस कि बात है कि हमारी देश कि सरकार आँखे मूँद कर बैठी है। हुकुमत को चाहिए कि यह तीनो काले कानून हर हाल मे वापस किये जाएँ और जो किसानों की जो 9 तारीख वाली मीटिंग है यह नाकाम नहीं होनी चाहिए सरकार को इनकी सब मांगे स्वीकार करना चाहिए।
मौलाना तौक़ीर रज़ा ने बताया कि कल हमारी पार्टी आई एम सी दामोदर पार्क से कलक्ट्रेट तक जाकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम किसानो के समर्थन मे ज्ञापन प्रस्तुत करेगी। देश हित में फैसला होना चाहिए यह नहीं कि कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पूरा देश को बर्बाद करना चाहती है सरकार ज़बरदस्ती कर रही है।
किसान आंदोलन शांतिपूर्ण
मौलाना ने कहा कि किसान जबरदस्ती नहीं कर रहा है। किसान अपने अपने बच्चों अपनी महिलाओ के साथ शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैँ। किसानों के हक में हम भी गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। हम किसानों के हर हालत में साथ हैं चाहें हमें जेल ही क्यों ना जाना पड़े।
मौलाना की अपील
मौलाना ने सभी देशवासियों से पुरजोर अपील की है कि किसान किसी एक पार्टी का नहीं है, किसान हर पार्टी का है, किसान देश का है, इसलिए किसान के समर्थन के लिए देश के हर नागरिक को उनके साथ खड़ा होना चाहिए। देश के हक में फैसले लेने के लिए अगर 9 तारीख तक कोई भी सरकार ने किसानो के हित फैसला नहीं लिया तो इंशाल्लाह हम खुद दिल्ली जायेंगे, किसानो के साथ वही धरने पर बैठने के लिए।
प्रेस वार्ता मे डॉ नफीस खान, सलीम खान, नदीम खान,फरहान रज़ा खान नोमान रज़ा खान इसरार कुरैशी, अफ़ज़ाल बेग, शहजाद पठान नियाज़ी रिजवान अंसारी रहबर अंसारी आर्यन खान रुखसार खा, शावेज़ हाश्मी, मुशाहिद रज़ा, रईस रज़ा आदि मौजूद रहे।
- एक दूसरे के रहन-सहन, रीति-रिवाज, जीवन शैली और भाषा को जानना आवश्यक है: गंगा सहाय मीना
- Understanding Each Other’s Lifestyle, Customs, and Language is Essential: Ganga Sahay Meena
- आम आदमी पार्टी ने स्वार विधानसभा में चलाया सदस्यता अभियान
- UP Bye-Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष पहुंचे रामपुर, उपचुनाव को लेकर सरकारी मशीनरी पर लगाए गंभीर आरोप
- लोकतंत्र पर मंडराता खतरा: मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ती राजनीतिक अपराधीकरण- इरफान जामियावाला(राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया पसमंदा मुस्लिम महाज़)