उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।
Globaltoday.in | राहेला अब्बास
बहुजन समाज पार्टी यूपी में कई बार सत्ता में रही और मज़बूती से विपक्ष में भी अपना रोल निभाया। लेकिन इस बार के चुनाव में बीएसपी सिर्फ एक सीट पर ही सिमट कर रह गई। चुनावी नतीजों पर आज लखनऊ में बीएसपी प्रमुख मायावती ने मीडिया से बात की।
मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती(Mayawati) ने कहा, “कल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी की उम्मीद के विपरीत जो नतीजे आए हैं, उससे घबराकर और निराश होकर पार्टी के लोगों को टूटना नहीं है। उसके सही कारणों को समझकर और सबक सीखकर हमें अपनी पार्टी को आगे बढ़ाना है और आगे चलकर सत्ता में जरूर आना।”
मुस्लिम समाज का वोट
मायावती ने कहा, “मुस्लिम समाज बीएसपी के साथ तो लगा रहा लेकिन, इनका पूरा वोट समाजवादी पार्टी की तरफ सिफ्ट कर गया, इससे बीएसपी को भारी नुकसान हुआ। मुस्लिम समाज ने बार-बार आजमाई पार्टी बीएसपी से ज्यादा समाजवादी पार्टी पर भरोसा करने की बड़ी भारी भूल की है।”
बीएसपी प्रमुख ने कहा, “वे (बीजेपी) यह गुमराह करने में सफल रहे हैं कि बीएसपी,बीजेपी की बी-टीम है। जबकि सच्चाई विपरीत है। बीजेपी बनाम बसपा युद्ध न केवल राजनीतिक बल्कि सैद्धांतिक और चुनावी भी था।”
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir
- यूक्रेन में सीज़फायर पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों की बैठक
- कैश वैन से 3 करोड़ रुपए लूटकर भागे लुटेरे, लूट का CCTV फुटेज भी सामने आया
- उत्तर प्रदेश: संभल की शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली गिरफ्तार
- इजराइल ने गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हमले शुरू कर दिए