उत्तर प्रदेश/मुरादाबाद: मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की अज्ञात लोगों ने सरेशाम गोली मारकर हत्या करदी। अनुज चौधरी की हत्या की घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गयी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन बाइक सवार बदमाश अनुज चोधरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
भाजपा नेता अनुज चौधरी नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में बृहस्पतिवार शाम छह बजे अपने दोस्त के साथ सोसायटी में ही सड़क पर टहल रहे थे, जबकि उनका गनर और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था। उनके सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गईं।
अनुज चौधरी (35) असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं।
चार पर मुकदमा दर्ज
अनुज के परिजनों ने चुनावी रंजिश को वजह बताते हुए असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति और उसके बेटे सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुट गयी है।
संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी मझोला क्षेत्र में पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में टावर टी-7 के फ्लैट नंबर 401 और 402 में रहते थे।
अनुज ने असमोली ब्लॉक के प्रमुख का चुनाव लड़ा था। संभल पुलिस से उन्हें एक सरकारी गनर मिला था। इसके अलावा अनुज ने अपनी सुरक्षा में दो निजी गनर भी रखे थे। रोज की ही तरह अनुज बृहस्पतिवार शाम छह बजे सोसायटी में ही अपने दोस्त पुनीत जो संभल के ही हैं, के साथ टहल रहे थे। वह टहलते टहलते गेट संख्या एक के सामने सड़क पर पहुंच गए।
इस दौरान पीछे से एक बाइक पर तीन बदमाश आए। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था। जबकि पीछे बैठे दोनों बदमाश बेनकाब थे। तीनों ने तमंचे और पिस्टल से अंधाधुंध गोलियां चला दीं। सिर, पीठ और कंधे में गोली लगने पर अनुज मौके पर ही गिर गए।
अनुज के दोस्त पुनीत जान बचाने के लिए पार्क की ओर भागे तो बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की, जिसमें वह घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग अपने फ्लैटों से बाहर निकले तो बदमाश गेट संख्या एक से भाग गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुज को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी हेमराज मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूछताछ की।
एसएसपी ने कहा है कि परोक्त प्रकरण में आपसी रंजिश का विवाद था, 04 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिये 05 टीमें गठित की गई हैं। वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
वारदात का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित
- Delhi Riots: दिल्ली की अदालत ने 4 साल बाद उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत दी
- पत्रकारों पर जासूसी करने के आरोप में आयरिश पुलिस पर भारी जुर्माना लगाया गया