Globaltoday.in | उबैद इक़बाल | अमरोहा
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से बसपा सांसद कुँवर दानिश अली(Danish Ali) हमेशा अपने सामाजिक कार्यों के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.
इस बार भी जबसे प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन(Lockdown) हुआ है तभी से अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की परेशानियां दूर करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.
दानिश अली(Danish Ali) ने एक मिशन शुरू किया हुआ है “कोई भूखा न सोए” जिसके अंतर्गत उनकी कोशिश है कि उनके क्षेत्र में कोई भी ग़रीब बिना खाना खाये नहीं सोये।
दानिश अली(Danish Ali) ने कल नौगांव सआदत में सूखा राशन बंटवाया था और आज धनौरा में उनके वॉलन्टियर्स ने ज़रूरतमंदों तक सूखा राशन पहुँचाया और उनका हाल भी पूछा कि किसी को कोई दिक़्क़त न आए.
उन्होंने कहा बताया,”इस मुश्किल घडी में मैं अमरोहा लोकसभा के लोगों के साथ खड़ा हूँ और जहाँ से जैसी ज़रुरत आ रही है हमारे कुशल वॉलन्टियर्स वहां खाना और सूखा राशन पहुंचा रहे हैं। एक तरफ रसोई घर के माध्यम से खाने के पैकेट्स सेहरी व इफ़्तारी में लोगों तक पहुँचाए जा रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ से सूखे राशन की जहाँ जहाँ ज़रुरत है उसके लिए क़दम उठाए जा रहे हैं और यह सिलसिला लॉकडाउन तक बदस्तूर जारी रहेगा।
दानिश अली ने कहा कि हम सब मिलकर रमज़ान के मुबारक महीने में दुआ करें के इस महामारी से देश व दुनिया को निजात मिले और हम फिर से सामान्य जीवन की तरफ अग्रसर हों।