लॉक डाउन के बाद बरसात ने बढ़ायीं किसानों की मुश्किलें,फसलें हुईं ख़राब

0
180
Farmers and crop
लॉक डाउन और बे मौसम की बरसात से किसानों का नुकसान फोटो-ग्लोबलटुडे

Globaltoday.in | रईस अहमद| रामपुर

जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस(Coronavirus) के संक्रमण से जूझ रहा है तो वहीं प्रकृति अब किसानों(Farmers) के लिए भी विध्वंसक होती जा रही है.

बे मौसम अचानक हुई बरसात से किसानों(Farmers) को भारी मात्रा में हानि हुई है. कुछ किसानों की गेहूं की फसल खेतों में पड़ी होने से लगातार हुई बारिश में खराब हो गई.

इतना ही नहीं इसके अलावा भी मौसम की कई अन्य फसलें भी बरसात का पानी लगने से खराब हो गई हैं. फिलहाल किसान के लिए यह बहुत मुश्किल की घड़ी है।

जबकि रामपुर(Rampur) के जिला प्रशासन का दावा है कि जिले में किसानों का अधिकतर अनाज क्रय केंद्रों तक पहुंच गया है और उसे रखने की व्यवस्था वहां की गई है.

फिलहाल कई ग्रामीण क्षेत्रों में जहां नुकसान हुआ है उसके लिए जिला प्रशासन सर्वे करा रहा है जिसके बाद शायद किसान को कुछ मदद मिल सके।

बारिश से हुए नुकसान के संबंध में बताते हुए किसान रामपाल ने बताया,”बारिश से लगभग 60 परसेंट नुकसान हुआ है जिसमें गेहूं लगा रह गया है, जिसमें किसान को लगभग 40 परसेंट नुकसान हुआ है गेहूं खेतों में है उठ नहीं पाया है. वहीं इसके अलावा अन्य फसलें जैसे शलजम, मूली, हरी प्याज, मिर्च… यह सब पानी के चलते मारी गयी हैं. इन फसलों में काफी नुकसान हुआ है किसान को. बारिश से खेतों में पानी भर जाने के कारण फसल सड़ जाती है इस तरह बारिश से काफी नुकसान हुआ है।

इस संबंध में रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह(Anjney Kumar Singh) ने बताया,” पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश और आंधी से जनपद में फसलों के नुकसान की हुई समीक्षा कराई गई और सभी तहसीलों में संबंधित फील्ड ऑफिसर को भेज कर साथ ही जो बीमा कंपनी हैं उनके भी अधिकारियों को भेज कर लगातार सर्वे कराया गया है. लेकिन अभी उसके आंकड़े आने बाकी हैं लेकिन जो प्रारंभिक रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक गेहूं के बारे में क्योंकि 90 प्रतिशत से ज्यादा फसल कट चुकी थी लगभग 95% और जो भी क्रय केंद्रों पर पहुंचे केंद्रों पर उनके बचाव की व्यवस्था थी अभी तक किसी तरह के बड़े नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. हांलांकि तहसीलों की रिपोर्ट आने की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं जैसी रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।