गढ़-अमरोहा से लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली (Danish Ali) ने आज नानपुर चेक पोस्ट के पास बुकलाना डिबाई से होते हुऐ 9.500 किलोमीटर के नए रोड का उद्घाटन किया।
इतना ही नहीं कुंवर दानिश अली ने जनता की शिकायत पर पांच साल से बंद पड़े ग्राम डिबाई में राजकीय इंटर कॉलेज का निरिक्षण किया और प्रशासन को निर्देश दिये कि इसी सत्र में ग्रामीण छेत्र के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिये राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को खुलवाया जाए।

इसके बाद दानिश अली ने दोताई, नानपुर, डिबाई, पावटी, हैदरपुर, खिलवाई और सहापुर आदि ग्रामों में जनसम्पर्क किया और वहां के लोगों की समस्यांए जानी और उनको दूर करने के लिए उचित क़दम उठाने की बात की।
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़
- एक और मर्द शहीद ! मेरठ में सौरभ, साहिल और मुस्कान की दर्दनाक कहानी-वेद माथुर
- मलेशिया में 15 बांग्लादेशी क्रिकेटर गिरफ्तार, वजह सामने आई
- Sunita Williams News: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर पहुंचे