सांसद कुंवर दानिश अली ने 9.500 km नए रोड का उद्घाटन किया,सालों से बन्द पड़े कॉलेज को खुलवाने के दिए निर्देश

Date:

गढ़-अमरोहा से लोकसभा सांसद कुंवर दानिश अली (Danish Ali) ने आज नानपुर चेक पोस्ट के पास बुकलाना डिबाई से होते हुऐ 9.500 किलोमीटर के नए रोड का उद्घाटन किया।

इतना ही नहीं कुंवर दानिश अली ने जनता की शिकायत पर पांच साल से बंद पड़े ग्राम डिबाई में राजकीय इंटर कॉलेज का निरिक्षण किया और प्रशासन को निर्देश दिये कि इसी सत्र में ग्रामीण छेत्र के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिये राजकीय कन्या इंटर कॉलेज को खुलवाया जाए।

दानिश अली सालों से बन्द पड़े कॉलेज को खुलवाने के दिए निर्देश
दानिश अली सालों से बन्द पड़े कॉलेज को खुलवाने के दिए निर्देश

इसके बाद दानिश अली ने दोताई, नानपुर, डिबाई, पावटी, हैदरपुर, खिलवाई और सहापुर आदि ग्रामों में जनसम्पर्क किया और वहां के लोगों की समस्यांए जानी और उनको दूर करने के लिए उचित क़दम उठाने की बात की।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related