दिल्ली के नांगलोई इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पुलिस के ऊपर पथराव किया गया है। मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके शनिवार (29 जुलाई) को मुहर्रम के जुलूस के दौरान बवाल हो गया। बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया। आरोप है कि यह पथराव जुलूस में शामिल लोगों द्वारा किया गया।
दरअसल जुलूस में शामिल लोग ताजिया सूरजमल स्टेडियम के अंदर ले जाना चाहते थे, लेकिन स्टेडियम का गेट बंद था। इस कारण पुलिस जुलूस में शामिल लोगों को अंदर जाने से मना कर रही थी। पुलिस की इसी बात से जुलूस में शामिल लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
इस घटना में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जबकि दर्जनों वाहनों का भी नुकसान हुआ है। पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया और हालात को कंट्रोल किया।
पुलिस के मुताबिक, अभी हालात सामान्य है और मौके पर फोर्स लगाई गई है।