Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश(UP) के जनपद रामपुर(Rampur) में एक पड़ोसी ने एक मामूली से विवाद के बाद चाकू से गोदकर अपने पड़ोसी की हत्या कर डाली।
वारदात के बाद पूरे इलाक़े में कोहराम मच गया और मौके से हत्यारे समेत सभी आरोपी फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वारदात रामपुर के अजीम नगर(Azeem Nagar) थाना क्षेत्र के रतनपुरा शुमाली गांव की है जहां आज सुबह जमील अहमद और मसीता नाम के दो पड़ोसियों के लड़कों के बीच नाली का पानी रुक जाने को लेकर विवाद हो गया।
दरअसल जमील अहमद और मसीता दोनों के घर बराबर लगे हुए हैं। बीती रात हुई बारिश के बाद जमील अहमद का बालू बजरकुट नाली में भर गया था जिससे नाली में पानी भरने लगा था. इसपर पड़ोसी मसीता के लड़कों ने कहा हमारी नींव में पानी भर रहा है नाली से बजरी, बालू निकाल लो. इसपर जमील अहमद के लड़कों ने कहा पहले सूखा बालू हटा लें उसके बाद नाली से भी निकाल लेंगे।
इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मसीता के बेटे सलीम ने जमील अहमद के बेटे मुजम्मिल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मुजम्मिल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
हत्या के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्लोबलटुडे को बताया,”यह दो पड़ोसी हैं जमील अहमद और मसीता, जमील अहमद के बच्चे अपना घर बना रहे हैं. उनका बालू और बजरकुट बाहर पड़ा हुआ है. बगल में मसीता के बच्चे भी अपना घर बना रहे हैं उनका घर लगभग बनकर खड़ा हो गया है. रात में बारिश हुई थी पानी जो बह कर जा रहा था वो मसीता के घर के सामने से बह कर जा रहा था. बगल से आगे जमील के बच्चों का बालू बजरकुट था जो लगभग तीन-चार कुंटल था, उसकी वजह से पानी हल्का सा रुका हुआ था. मसीता के बच्चों ने कहा बालू हटा लीजिए पानी निकल जाएगा हमारी नींव को पानी लग रहा है. उन्होंने कहा हटा लेंगे पहले सूखा बालू हटा लें उसके बाद उठा लेंगे। इसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई और मसीता के बच्चों ने चाकू मार दिया जिससे जमील के एक बच्चे की मौत हो गई. तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर आई मुकदमा पंजीकृत हो रहा है. उसका एक भाई भी घायल है मुलजिम पक्ष के लोग अपने घरों से फरार हैं आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।