राजकुमारी दीया कुमारी को राजस्थान में उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर रामपुर के नवाब नवेद मियां ने जताई ख़ुशी, बधाई दी

Date:

रामपुर और जयपुर राजघरानों के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं।

रामपुर: पूर्व मंत्री और रामपुर के नवाब नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने राजकुमारी दीया कुमारी को राजस्थान का उप मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने दीया कुमारी से बात कर बधाई दी है।

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने बताया कि राजकुमारी दीया कुमारी जयपुर के ब्रिगेडियर महाराजा सवाई भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की पुत्री हैं। अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी का अनुसरण करते हुए राजकुमारी दीया कुमारी 10 सितंबर 2013 राजनीति में प्रवेश किया था। उन्हें जयपुर में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और तत्कालीन भाजपाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई थी। दिया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से विधायक नवनिर्वाचित हुई हैं। वह पूर्व में विधायक और सांसद भी रही हैं।

नवेद मियां ने बताया कि राजकुमारी दीया कुमारी से उनके पारिवारिक संबंध हैं। उन्हें राजस्थान के उप मुख्यमंत्री का दायित्व मिलने से रामपुर के राजपरिवार को भी खुशी हासिल हुई है। नवेद मियां ने राजकुमारी दीया कुमारी से बात कर उन्हें बधाई दी है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related