सबसे बड़े दुर्भाग्य की बात तो यह कि नेशनल मीडिया फिर से एक बार पक्षपाती और उदासीन रवैया अपनाते हुए इस घटना पर उतना नहीं बोल रहा है जितना वो बंगाल की घटना पर हाए तौबा मचा रहा है।

उत्तराखंड(रुद्रपुर ): देश में इन दिनों कोलकाता की जूनियर लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है। डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं। इस घटना को लेकर देश भर में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के उधमसिंघ नगर से भी दरिंदगी के बाद हत्या का ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करने वाली 33 साल की महिला की रेप के बाद हत्या कर दी गई।
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक ऐसी हत्या का खुलासा किया है जिसने सनसनी पैदा कर दी है। कोलकत्ता के जैसा ही हत्या कांड वाला मामला उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर में भी देखने को मिला है। 30 जुलाई को ग़ायब हुई युवती का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जिले से एक नर्स के साथ लूटपाट करते हुए रेप कर मौत के घाट उतार दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि ऊधम सिंह नगर में भी कोलकत्ता जैसी हत्या सामने आई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली में 31 जुलाई को मृतका की बहन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। गुमशुदा महिला की लाश 8 अगस्त को यूपी के बिलासपुर जिले में डिबडिबा के पास झाड़ियों में मिली थी।
जानकारी के मुताबिक, गदरपुर के इस्लामनगर की रहने वाली पीड़िता नैनीताल के एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती थी। वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ बिलासपुर कॉलोनी में रहती थी। नर्स 30 जुलाई को यूपी में रामपुर अपने घर जाते समय अचानक से गायब हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 31 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप के बाद महिला का गला दबाकर हत्या करने का मामले सामने आया था। युवती रुद्रपुर के एक निजी हॉस्पिटल में नर्स थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया है कि 30 जुलाई को नर्स हॉस्पिटल से लौटते समय उत्तर प्रदेश के बिलासपुर जिले के डिब्डीबा क्षेत्र में जाती हुई सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी थी। इसके बाद नर्स की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया। साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगाया गया। 8 अगस्त को महिला का शव यूपी के बिलासपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा रोड पर कंकाल अवस्था में बरामद हुआ। उत्तर प्रदेश की बिलासपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में महिला के साथ रेप और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर से अपनी जांच तेज की। पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। काफी सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को संदिग्ध युवक दिखाई दिया, जो महिला के पीछे-पीछे जाता हुई दिख रहा था।
वहीं, वारदात स्थल के एक्टिव फोन के सर्विलांस के आधार पर पुलिस यूपी के बरेली जिले से साही थाना क्षेत्र के तुरसा पट्टी गांव पहुंची। हालांकि वहां पुलिस को कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें यूपी, हरियाणा और राजस्थान रवाना की गयीं। पुलिस को संदिग्ध की लोकेशन राजस्थान मिली।
ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया,”पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति धर्मेंद्र और उसकी पत्नी खुशबू को राजस्थान के जोधपुर से हिरासत में लिया और उन्हें रुद्रपुर लेकर आ गए। यहां पुलिस पूछताछ में धर्मेंद्र ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि 30 जुलाई की शाम को उसने महिला को वसुंधरा कॉलोनी जाने वाली सड़क पर अकेला देखा था, जिसके बाद उसकी नीयत खराब हो गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर महिला को जबरदस्ती झाड़ियों में ले गया, जहां उसने महिला के साथ रेप करने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसका सिर सड़क पर पटक दिया और फिर उसके साथ रेप किया। आखिर में रेप के बाद आरोपी ने चुन्नी से ही महिला का गला घोटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताय कि शव को झाड़ी में ठिकाने लगाने के बाद आरोपी नर्स का मोबाइल और तीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया। वहीं अब पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया।
- मनोज कुमार : एक युग का अंत
- Waqf Amendment Bill 2025: जयंत चौधरी के वक्फ बिल का समर्थन करने पर RLD में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा
- Tariff war: चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया
- The Waqf Bill is a highly condemnable move that paves the way for legislative discrimination against Muslims: Syed Sadatullah Husaini
- उत्तराखंड: सरकार ने मुस्लिम इतिहास से जुड़े 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की
- क्या ‘सिकंदर’ सलमान खान की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही?