वॉइस ऑफ अमेरिका के भारत प्रतिनिधि सुहैल अंजुम ने ओखला प्रेस क्लब को पत्रकारों के साथ जनहित में ज़रूरी बताया
नई दिल्ली: ओखला प्रेस क्लब (Okhla Press Club) की अहम मीटिंग क्लब कार्यालय पर हुई। जिसमें ओखला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया और पत्रकारों के हित में कार्य करने पर विचार किया गया।
ओखला प्रेस क्लब को पत्रकारों के सरोकार की चिंता है। इसी के तहत ओखला एरिया के पत्रकारों के साथ एक बड़ी बैठक में विचार विमर्श के बाद यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकारों के प्रोत्साहन के लिए 30 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बैठक में ओखला निवासी और ओखला प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य वॉइस ऑफ अमेरिका के भारत में प्रतिनिधि सुहैल अंजुम ने ओखला प्रेस क्लब जैसी संस्थाओं की अहमियत बताते हुए कहा कि यह सरकारी अफसरान और सरकारी प्रतिनिधियों से मिल कर इलाक़े की समस्याओं के हल में बडा रोल अदा कर सकती हैं।
उन्हों ने वरिष्ठ पत्रकार एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती को ओखला प्रेस क्लब की स्थापना करने पर बधाई देते हुए कहा कि उनका ये एक अच्छा कदम है। उन्होंने क्लब का रजिस्ट्रेशन कराने और सदस्यता बढ़ाने की सलाह दी।
सुहैल अंजुम ने कहा कि ओखला इलाके के पत्रकार इस क्षेत्र की समस्याओं को हल कराने में मदद करें क्योंकि ओखला एरिया को सरकार ने निगेटिव करार दे दिया है, इस स्तिथि को बदलने की ज़रूरत है।
जर्मनी की सरकारी संवाद एजेंसी डुएचे वेले D W के भारत में प्रतिनिधि और ओखला निवासी जावेद अख़्तर ने ओखला प्रेस क्लब की स्थापना को वक्त की जरूरत बताया और कहा कि वह इस के प्रोग्रामो में हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने तमाम पत्रकारों से भी इस के प्रोग्रामों मे सहयोग करने की अपील की।
वरिष्ठ पत्रकार और यूनिसेफ़ के मीडिया सलाहकार डॉ मुज़फ़्फ़र हुसैन ग़ज़ाली ने कहा कि पत्रकार जान जोखिम में डाल कर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हैं लेकिन उनकी कोई खबर गिरी नहीं करता। ओखला प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुध लेने का जो कदम उठाया है वह स्वागत योग्य है।
कोविड संकट के दौरान ओखला प्रेस क्लब ने अपने चेयरमैन एम अतहरउद्दीन मुन्ने की अगुवाई में पत्रकारों के घरों को सेनेटाइज कराया और उनके लिए कोरोना के टीकाकरण का विशेष प्रबंध किया। पत्रकारों की समस्याओं को जानने के लिए गोष्ठी का आयोजन और उनके साथ संचार का मजबूत नेटवर्क बनाया है।
उन्होंने आशा प्रकट करते हुए कहा कि ओखला प्रेस क्लब रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी टीम के साथ भविष्य में और महत्वपूर्ण कार्य करेगा। उसकी सक्रियता पत्रकारों के लिए हितकारी साबित होगी।
वहीं एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार एम अतहरउद्दीन मुन्ने भारती ने कहा कि ओखला में रहने वाले पत्रकारों को साथ रखकर जनहित में बेहतर काम करने में ओखला प्रेस क्लब ज़िम्मेदारी निभायेगा। जनहित की परेशानियां सरकार और सरकार की जानकारी जनता तक पहुँचाने में ओखला प्रेस क्लब अहम भूमिका निभायेगा और जनहित में बाधा बनने वालों के लिए क्लब काल बनेगा।
बैठक को वरिष्ठ पत्रकार रूमान हाशमी , आजतक से जमशेद इक़बाल, एशिया टाइम्स संपादक अशरफ़ बस्तवी, मिल्लत टाइम्स संपादक तबरेज़ क़ासमी, दैनिक सद्भावना टुडे संपादक सैफ़ुल्लाह सिड्डीकी , द कंटाप संपादक माज़ अहमद , संसद टीवी से जुनैद खान , वरिष्ठ पत्रकार जहीरुल हसन , इन्द्रप्रस्था एक्सप्रेस संपादक डॉक्टर रियाज़ अहमद , युे एन एन ग्रुप एडिटर सुरूर अली तुर्राबी , डीडी न्यूज़ से फरहान चौधरी और एम्शा किर शहज़ाद , दैनिक पीपुलस मैंडेड संपादक अबरार अहमद सिद्दीकी , द क्विंट से मोहम्मद इरशाद , आबिद चौधरी , तनवीर अहमद , साजिद अशरफ अफसर आलम आदि ने भी सम्बोधित किया।
- MP-MLA कोर्ट ने दी आज़म ख़ान को राहत, एक साथ सुने जाएंगे 27 प्रकरण
- रामपुर जल निगम के दफ़्तर पर अधिकारियों का घिराव
- Winter Vaccation Anounced In J&K Degree Colleges
- National Urdu Council’s Initiative Connects Writers and Readers at Pune Book Festival
- पुणे बुक फेस्टिवल में राष्ट्रीय उर्दू परिषद के तहत ”मेरा तख़लीक़ी सफर: मुसन्निफीन से मुलाक़ात’ कार्यक्रम आयोजित
- एएमयू में सर सैयद अहमद खान: द मसीहा की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित