पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन

Date:

भुवनेश्वर, 9 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 18 वें ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस साल सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है।

पीएम मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। सम्मेलन की मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू होंगी। क्रिस्टीन कार्ला कंगालू सम्मेलन को वर्चुअल मोड में संबोधित करेंगी।

सम्मेलन की शुरुआत 8 जनवरी को युवा प्रवासी भारतीय दिवस से हुई। इस दौरान अमेरिकी साप्ताहिक न्यूज मैगजीन न्यूजवीक के सीईओ और सह-संस्थापक देव प्रगद मुख्य अतिथि थे।

कार्यक्रम के लिए 70 देशों के प्रतिनिधि ओडिशा पहुंचे हैं। सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसके समापन सत्र में शामिल हो ‘भारतीय सम्मान पुरस्कार 2025’ प्रदान करेंगी।

ओडिशा में पहली बार ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम ओडिशा सरकार के नेतृत्व में हो रहा है, जिसमें सात हजार से अधिक प्रवासी भारतीय शिरकत करेंगे।

उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को भी रिमोट कंट्रोल से रवाना करेंगे। ये भारतीय प्रवासियों के लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलेगी और सवारियों को तीन सप्ताह तक कई पर्यटक स्थलों तक ले जाएगी। विदेश मंत्रालय की प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत इसका संचालन किया जा रहा है।

बता दें, 9 जनवरी 1915 को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत आए थे इसलिए भारतीय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें दुनियाभर में रह रहे भारतीय शिरकत करते हैं और अपने अनुभव एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं। यह कार्यक्रम में 2003 से मनाया जा रहा है, जिसमें प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों की बात होती है।

स्रोत-आईएएनएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

दिल्‍ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान

नई दिल्ली, 9 जनवरी: दिल्ली में गुरुवार को तापमान...

तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत

हैदराबाद, 8 जनवरी: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर...

जाने माने फ़िल्म निर्माता, चित्रकार और पत्रकार प्रीतिश नंदी का निधन

प्रीतीश नंदी : सफल फिल्म प्रोड्यूसर, जो संसदीय समितियों...

दिल्ली चुनाव: मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग को फिर लिखी चिट्ठी

दिल्ली, 8 जनवरी: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख...