उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से ही पुलिस की छवि कड़क होती जा रही है और जैसे जैसे समय बीत रहा है लगता है पुलिस के हाथों में रहने वाले लठ का आकार भी बढ़ता जा रहा है।
यह सब देखने को मिला जनपद रामपुर(Rampur) में जहां सीओ सिटी (CO City) अनुज चौधरी(Anuj Chaudhry) की अगुवाई में पुलिस बल ने मार्च पास किया। अनुज चौधरी खुद में अर्जुन अवॉर्डी हैं और कुश्ती के चैंपियन भी रहे हैं। अब वह पुलिस में अपनी सेवाएं भी अपने अलग अंदाज़ में दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में 2022 में आने वाले चुनाव(Election) के चलते प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद है। पुलिस की मुस्तैदी का एक नजारा रामपुर में उस समय देखने को मिला जब सीओ सिटी के नेतृत्व लेकर मार्च पास्ट किया।
जनपद रामपुर में पुलिस अधिकारी के तौर पर हमेशा से अर्जुन अवार्ड प्राप्त सीओ सिटी अनुज चौधरी आकर्षण का केंद्र रहते हैं। जहां उनकी कद काठी को देखकर लोग उनसे प्रभावित होते हैं वहीं बड़े बड़े बदमाश उनकी कार्यशैली से थर्राते भी नजर आते हैं।
UP Election: चुनाव के मद्देनज़र महिलाओं को सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के लिए रामपुर में भाजपा महिला मोर्चा का कार्यक्रम आयोजित
अब एक ऐसा नजारा उस समय देखने को मिला जब सीओ सिटी अनुज चौधरी मय दल बल के 6,6 फिट की लाठियां अपने हाथों में लेकर शहर की गलियों से गुजरे तो शरारती तत्व पुलिसकर्मियों के हाथों में यह लंबे-लंबे लठ देखकर डरे और सहमे नजर आए।
सीओ सिटी अनुज चौधरी ने ग्लोबलटुडे(Globaltoday) को बताया कि एक तो चुनाव का आगाज हो चुका है और आचार संहिता भी लगने वाली है तो पूरे क्षेत्र का मुआयना किया जा रहा है। उन्होंने बताया की यह मार्च चुनाव में शरारती तत्व या माहौल खराब करने वालों के लिए संदेश है कि कप्तान साहब और एसएसपी साहब के नेतृत्व में पुलिस हर तरह से तैयार है।
अनुज चौधरी ने लठ मार्च की बात करते हुए कहा कि लठ का सीधा संदेश यह है प्यार से जो चीज समझ में आती है तो ठीक है नहीं तो 6 फ़िट का लठ है उनके लिए जो लोग इस तरह के हैं जिनको, तो यह संदेश है की जरूरत ना पड़े लठ की तो इन्हीं के अनुसार आराम से, प्यार से चुनाव यहां हो सके संपन्न हो सके।
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप में 150 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल
- अलीगढ़ में 100 से अधिक मुस्लिम परिवारों को घर ख़ाली करने के नोटिस भेजे गए
- तमिलनाडु सरकार ने वक्फ बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया, CM स्टालिन ने केंद्र सरकार से की ये मांग
- होली के दौरान प्रतिबंधों के बाद, पुलिस ने संभल में ईद पर नए प्रतिबंध लगाए
- बिल गेट्स की भविष्य के बारे में आश्चर्यजनक भविष्यवाणी
- Police Intensifies Crackdown Against Banned Seperatist Organization In North Kashmir