Globaltoday.in | सालिम रियाज़ | बदायूँ
बदायूं उघैती रेप कांड को लेकर महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी ने मीडिया से बातचीत के दौरान लड़कियों के घर से बाहर निकलने पर ऐसा शर्मनाक बयान दिया कि वह सुर्खियों मे आ गयीं।
राजनीतिक पार्टियों के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने चंद्रमुखी पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा दुष्कर्म की घटना के बारे में सोशल मीडिया पर कई सवाल पूछ डाले।
पूजा भट्ट के महिला आयोग से सवाल
फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने चंद्रमुखी के बयान को आधार बनाते हुए महिला आयोग पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर सीधे अध्यक्ष रेखा शर्मा से सवाल किये हैं। उन्होंने लिखा है कि क्या महिला आयोग भी ऐसे संवेदनशील मामलों में अपनी यही राय रखता है।
पूजा भट्ट ने ट्वीट में लिखा है,” रेखा जी क्या आप इस बयान से सहमत हैं? क्या आपको भी यही लगता है कि महिला का गलत समय में मंदिर जाने के लिए बाहर निकलना ठीक नहीं था?”
चंद्रमुखी ने अपने बयान में कहा था, ‘किसी के प्रभाव में महिला को समय-असमय घर से नहीं जाना चाहिए’. सोचती हूं अगर संध्या के समय वह महिला नहीं गई होती या कोई परिवार का बच्चा साथ होता तो शायद ऐसी घटना नहीं होती”.
- एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी
- बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा “मिनी खेल दिवस” का आयोजन किया गया
- देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल
- चीन: तलाक़ से नाखुश ड्राइवर ने दर्जनों लोगों पर चढ़ा दी कार, 35 लोगों की मौत
- Rampur News: रामपुर पहुंचे अखिलेश यादव, आज़म खान के परिवार से की मुलाक़ात, कहा- सपा सरकार बनने पर आज़म खान पर लगे झूठे मुकदमे होंगे खत्म
- Sambhal: गेहूं के नकली बीज का बड़ा भंडार मिला, तीन गोदाम सील