पुलिस पर अभद्र टिप्पड़ी पर प्रधान पद का प्रत्याशी गिरफ़्तार

Date:

पंचायत चुनाव पर प्रधानी के उम्मीदवार की फिसली जुबान और बड़बोले पन में, जोश में उसने काफी कुछ कह दिया। उसने कहा पुलिस हमारा कुछ नहीं करेगी और फ़र्ज़ी वोट नहीं पड़ेगा और अगर पड़ेगा तो हमारा पड़ेगा। इस तरह प्रधान पद के प्रत्याशी ने अल्फाज बोले जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और प्रधान पद के उम्मीदवार के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रधान का यह वीडियो उसी के अपने दफ्तर के बाहर का है जहां पर वे पब्लिक के बीच में खुलेआम माइक से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस मामले पर उपनिरीक्षक राजीव कुमार की ओर से प्रत्याशी बब्बू अली घोसी के खिलाफ थाना टांडा में धारा 171 H,188,191,269,270,3 एफ आई आर दर्ज की गई है।

जनपद रामपुर के कोतवाली टांडा क्षेत्र के बेजना गांव से प्रधानी के कई उम्मीदवार हैं जो अपनी अपनी उम्मीदवारी की ताल ठोक रहे हैं। उसी में एक प्रधान है बब्बू अली घोसी जिन्होंने 2 अप्रैल को हजरतपुर में अपने कार्यालय के बाहर भारी भीड़ के बीच माइक से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

उन्होंने कहा,”यह कितना ही फोन कर लें लेकिन आज पुलिस नहीं आएगी… पुलिस तो अल्लाह के हुक्म से पहले ही बैठ गई है। कोई फर्जी वोट नहीं पड़ेगा और अगर फर्जी वोट पड़ेगा तो तुम्हारा पड़ेगा। डंके की चोट पर कह रहा हूं कि प्रशासन देगा तो तुम्हारा साथ देगा। हजरतपुर में तो हम डंके की चोट पर वोट डालेंगे… हमें कोई नहीं रोकेगा”। इस तरह की बयान प्रधान पद के उम्मीदवार बब्बू अली घोसी ने की थी जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया,”सोशल मीडिया के माध्यम से एक कथित वीडियो प्राप्त हुआ था जिसकी जांच करने पर पाया ग्राम बेजना का प्रधान पद का उम्मीदवार है बब्बू अली घोसी, उसके द्वारा 2 अप्रैल को कार्यालय के बाहर लोगों को इकट्ठा किया गया। वहां पर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया… वहां पर कोविड-19 का उल्लंघन किया गया… वहां पर अफवाह फैलाई गई। इस संबंध में थाना टांडा में एक मुकदमा दर्ज किया गया और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

Police Conducts Multiple Raids At Residences of 63 Terrorist Associates In Srinagar

Srinagar, April 26: Police on Saturday said that it...

ट्रम्प प्रशासन ने विदेशी छात्रों की कानूनी स्थिति समाप्त करने के फैसले को वापस ले लिया

वाशिंगटन: ट्रम्प प्रशासन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में विदेशी...

MS GMC Jammu Attached, Day After Issuing Circular Asking Staff To be Alert Amid Border Tension

Srinagar, April 26: Authorities on Saturday attached Medical Superintendent...

Mirwaiz Returns to Jama Masjid After Month-Long Restrictions

Hurriyat chairman and Kashmir's leading cleric Mirwaiz Umar Farooq...