बरेली(गुलरेज़ खान): आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान द्वारा 17 जून को घोषित यौमे दुरूद के एलान के बाद आई एम सी प्रमुख और प्रशासन के बीच आज बुधवार को वार्ता हुई जिसमे प्रशासन की तरफ से कहा गया के जुमें के दिन के यौमे दुरूद को आगे किसी दिन कर लें, इस पर मौलाना ने अपनी सहमति देते हुए रजामंदी दी तो दूसरी तरफ़ प्रशासन ने 19 जून इतवार को यौमे दुरूद की परमिशन पर रजामंदी दे दी है।
इस सम्बंध में प्रेस वार्ता करते हुए मौलाना ने कहा नबी ए करीम सल्लालाहो अलैहे वसल्लम से अकीदत का नज़राना पेश करने वालो के लिए दिन और तारीख कोई मायने नहीं रखते। मौलाना ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि जुमे की नमाज़ के बाद अपने अपने घरों को जाएं और इतवार को नबी ए करीम सल्लालाहो अलैहे वसल्लम से मुहब्बत का नज़राना पेश करने दोपहर 3 बजे इस्लामिया ग्राउंड में यौमे दुरूद में शामिल हों।
नुपुर की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी मुसलमान खामोश नही रहेंगे
उन्होंने कहा जब तक नुपुर की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी मुसलमान खामोश नही रहेंगे, इसी तरह प्रदर्शन होते रहेंगे। उन्होंने कहा इस यौमे दुरूद में औरते और बच्चे शामिल नहीं होंगे। उनके लिए 19 जून के बाद अलग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रधान मंत्री जी देश में बढ़ते जा रहे नफरतों के माहौल पर अपनी सोच को जाहिर करें
मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि इस्लामिया ग्राउंड में दुरूद पढ़ते हुए बिना नारे लगाते हुए आना है। मौलाना ने कहा अपने नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकते। नुपुर की गिरफ्तारी तक हम इसी तरह यौमे दुरूद मनाते रहेंगे, हम प्रधान मंत्री जी से अपील करते हैं कि देश में बढ़ते जा रहे नफरतों के माहौल पर अपनी सोच को जाहिर करें। मौलाना ने कहा मुसलमानों पर जुल्म किया जा रहा है, हमारे मासूम बच्चों को मारा जा रहा है, बुलडोजर चलाकर मुसलमानों को बरबाद किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
19 तारीख़ को यौमे दुरूद में बेझिझक आयें
मौलाना ने कहा कि हमारी जानकारी में आया है पुलिस द्वारा यौमे दुरूद में शामिल न होने के लिए उलेमा,इमाम,मुअज्जिन,मुतावल्लियो को डराया जा रहा है। अगर कोई भी आप को डराने धमकाने का काम करे तो सीधे हमें बताएं, हम परमिशन के साथ यौमे दुरूद मनाएंगे। इस लिए 19 तारीख़ को यौमे दुरूद में बेझिझक आयें।
- संभल हिंसा में बे क़सूरों इंसाफ़ दिलाने को मंडल आयुक्त से मिला आप डेलिगेशन
- Farmer’s Protest: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की, जानें क्या होंगे नए रूट
- Rampur: अर्बन अस्पतालों में गैर मौजूद रहते हैं ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी
- Jamia Millia Islamia: प्रधानमंत्री और एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी पर रोक, बिना अनुमति प्रदर्शन करने वालों पर होगी कार्रवाई
- अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में फिर चूक, पदयात्रा के दौरान हुई हमले की कोशिश
- ब्रिटेन में असाध्य रूप से बीमार लोगों के लिए मृत्यु विकल्प विधेयक पहले चरण में पारित हो गया
- संभल में अमन बहाल; हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा शुरू
- उत्तरी नाइजीरिया में नाव पलटने से कम से कम 27 लोगों की मौत, 100 लापता
- मलेशिया में भारी बारिश; 90 हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित