बरेली(गुलरेज़ खान): आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान द्वारा 17 जून को घोषित यौमे दुरूद के एलान के बाद आई एम सी प्रमुख और प्रशासन के बीच आज बुधवार को वार्ता हुई जिसमे प्रशासन की तरफ से कहा गया के जुमें के दिन के यौमे दुरूद को आगे किसी दिन कर लें, इस पर मौलाना ने अपनी सहमति देते हुए रजामंदी दी तो दूसरी तरफ़ प्रशासन ने 19 जून इतवार को यौमे दुरूद की परमिशन पर रजामंदी दे दी है।
इस सम्बंध में प्रेस वार्ता करते हुए मौलाना ने कहा नबी ए करीम सल्लालाहो अलैहे वसल्लम से अकीदत का नज़राना पेश करने वालो के लिए दिन और तारीख कोई मायने नहीं रखते। मौलाना ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि जुमे की नमाज़ के बाद अपने अपने घरों को जाएं और इतवार को नबी ए करीम सल्लालाहो अलैहे वसल्लम से मुहब्बत का नज़राना पेश करने दोपहर 3 बजे इस्लामिया ग्राउंड में यौमे दुरूद में शामिल हों।
नुपुर की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी मुसलमान खामोश नही रहेंगे
उन्होंने कहा जब तक नुपुर की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी मुसलमान खामोश नही रहेंगे, इसी तरह प्रदर्शन होते रहेंगे। उन्होंने कहा इस यौमे दुरूद में औरते और बच्चे शामिल नहीं होंगे। उनके लिए 19 जून के बाद अलग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रधान मंत्री जी देश में बढ़ते जा रहे नफरतों के माहौल पर अपनी सोच को जाहिर करें
मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा कि इस्लामिया ग्राउंड में दुरूद पढ़ते हुए बिना नारे लगाते हुए आना है। मौलाना ने कहा अपने नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकते। नुपुर की गिरफ्तारी तक हम इसी तरह यौमे दुरूद मनाते रहेंगे, हम प्रधान मंत्री जी से अपील करते हैं कि देश में बढ़ते जा रहे नफरतों के माहौल पर अपनी सोच को जाहिर करें। मौलाना ने कहा मुसलमानों पर जुल्म किया जा रहा है, हमारे मासूम बच्चों को मारा जा रहा है, बुलडोजर चलाकर मुसलमानों को बरबाद किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
19 तारीख़ को यौमे दुरूद में बेझिझक आयें
मौलाना ने कहा कि हमारी जानकारी में आया है पुलिस द्वारा यौमे दुरूद में शामिल न होने के लिए उलेमा,इमाम,मुअज्जिन,मुतावल्लियो को डराया जा रहा है। अगर कोई भी आप को डराने धमकाने का काम करे तो सीधे हमें बताएं, हम परमिशन के साथ यौमे दुरूद मनाएंगे। इस लिए 19 तारीख़ को यौमे दुरूद में बेझिझक आयें।
- मेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या, बेड के अंदर छुपाए गए शव
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी
- भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने की कनाडा के अगले प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी की घोषणा
- यूपी में जंगलराज, सीएम योगी अपना रहे तानाशाही रवैया : चंद्रशेखर आजाद
- भारत के खिलाफ बयानबाजी कर बुरे फंसे पीओके पीएम, संयुक्त राष्ट्र से सख्त कार्रवाई की मांग
- Delhi Election: भाजपा को झटका, मंदिर प्रकोष्ठ को छोड़ कई पुजारी-संत ‘‘आप’’ के सनातन सेवा समिति में शामिल
- पूर्व निगम पार्षद हसीब उल हसन समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में की वापसी
- दिल्ली में ठंड का सितम जारी, 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तापमान
- पीएम मोदी ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन