Globaltoday.in | तहसीन फैय्याज़ खान | रामपुर
रामपुर में जयाप्रदा की वजह से ठाकुर अमर सिंह का सपा नेता आजम खान से 36 का आंकड़ा था
रामपुर : समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व राज्यसभा सांसद ठाकुर अमर सिंह का 64 साल की उम्र में शनिवार की दोपहर को निधन हो गया। अमर सिंह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
राज्यसभा सांसद ठाकुर अमर सिंह के निधन की खबर सुनकर रामपुर में जयाप्रदा समर्थकों में मातम का माहौल छा गया।
रामपुर से ठाकुर अमर सिंह का विशेष नाता रहा क्योंकि रामपुर से फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को लोकसभा चुनाव में उतारने का श्रेय ठाकुर अमर सिंह जी को ही जाता है। यही नहीं जब रामपुर में जयाप्रदा चुनाव जीतीं तो ठाकुर अमर सिंह ने अपनी राज्यसभा सांसद निधि से रामपुर में जिला अस्पताल में रैन बसेरा, वार्निंग सेल, सी सी रोड व अन्य विकास कार्य कराएं।
जयाप्रदा ने राजनीति में आने के बाद कभी भी ठाकुर अमर सिंह का साथ नहीं छोड़ा। जब रामपुर में जयाप्रदा ने नीलाबेड़ी कृष्णा नर्सिंग स्कूल का शिलान्यास किया, तो उस समय भी राज्यसभा सांसद ठाकुर अमर सिंह रामपुर आए और उनके साथ फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन और मनोज तिवारी भी आए थे।
राजनीति में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान से ठाकुर अमर सिंह का 36 का आंकड़ा था और उसकी वजह सिर्फ जयाप्रदा थी।
रामपुर में भाजपा नेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा का राज्यसभा सांसद ठाकुर अमर सिंह से खास लगाव था और यही कारण था कि जब फिल्म अभिनेत्री वर्ष 2004 में रामपुर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बनी तो ठाकुर अमर सिंह ही उनको रामपुर लेकर आए और उनको चुनाव भी जिताया। बाद में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से नाराजगी के चलते वर्ष 2009 में जयाप्रदा फिर से रामपुर का चुनाव लड़ीं तो ठाकुर अमर सिंह ने रामपुर में उनको चुनाव जिताने के लिए प्रबंधतंत्र अपने हाथ में लिया और जयाप्रदा को चुनाव जिताया। बाद में ठाकुर अमर सिंह ने जब समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया तो उनके साथ जयाप्रदा ने भी समाजवादी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोक मंच पार्टी का गठन किया और इसके बाद 2014 में जयाप्रदा बिजनौर लोकसभा सीट से लोकदल से चुनाव लड़ीं और अमर सिंह भी लोकदल से आगरा ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव लड़े।
विगत 2019 रामपुर लोकसभा चुनाव में जब फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बनाई गयीं तो उस समय भी ठाकुर अमर सिंह ने ही जयाप्रदा को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई और रामपुर लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारा।
ये भी पढ़ें :-
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2004 से फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा की राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले सिर्फ राज्यसभा सांसद ठाकुर अमर सिंह थे जिन्होंने पल-पल जयाप्रदा का साथ दिया और आजम खान से मुकाबला किया।
विगत वर्ष जब समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने ठाकुर अमर सिंह की बेटियों के बारे में अपशब्द बोले थे तब ठाकुर अमर सिंह ने लखनऊ के गोमती नगर में आजम खां के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था था, जिसकी विवेचना आज भी रामपुर जनपद की थाना अजीमनगर पुलिस कर रही है।
सिंगापुर में बीमारी के दौरान ठाकुर अमर सिंह लगातार मुकदमे की विवेचना के संबंध में संपर्क किए हुए थे और लगातार यह जानने की कोशिश कर रहे थे कि उनके द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में क्या हुआ जिसकी पैरवी रामपुर में पूर्व सांसद जयाप्रदा के प्रतिनिधि अधिवक्ता मुस्तफा हुसैन कर रहे हैं है।
ठाकुर अमर सिंह के निधन की खबर सुनकर रामपुर में किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन और ठाकुर अमर सिंह के करीबी पूर्व सांसद जयाप्रदा के प्रतिनिधि मुस्तफा हुसैन ने दुख जताते हुए कहा कि उनके इस दुनिया से जाने का बहुत अफसोस है और हमारे पास शब्द नहीं है कि हमें कितनी पीड़ा है।