रामपुर(रिज़वान खान): शनिवार 7 नवंबर 2024 को, ट्रेन नंबर 12557 संपर्क क्रांति सुपरफास्ट में एक महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर मिली। ट्रेन आनंद विहार से बिहार जा रही थी। रेलवे पुलिस की मुस्तैदी और इंसानियत ने एक मुश्किल समय में महिला की मदद कर मानवता की मिसाल क़ायम की।
ट्रेन के कंट्रोल रूम से खबर मिली कि विकलांग कोच में एक महिला को बहुत ज़्यादा ब्लीडिंग हो रही है। प्लेटफार्म पर तैनात कांस्टेबल मोहम्मद आसिफ और सर्कुलेटिंग एरिया में ड्यूटी पर मौजूद एचसी प्रवेश कुमार ने इस सूचना को तुरंत थाना प्रभारी को दिया। थाना प्रभारी ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाई और एक डॉक्टर को भी आने का हुक्म दिया। इसके साथ ही महिला कांस्टेबल निधि और आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर श्रीमती सविता देवी, जो पहले से चेकिंग पर थी, को भी साथ लेकर फौरन विकलांग कोच में पहुंचे। महिला को कंबल से ढका गया और उसकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा गया।
पता चला कि महिला छह महीने की गर्भवती थी और उसे मिसकैरेज हो गया था। महिला यात्री को एंबुलेंस में जिला अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही, महिला ने अपने पिता का नंबर भी दिया। फोन पर पिता को सूचना दी गई, जिन्होंने अस्पताल में भर्ती करने का अनुरोध किया और बताया कि वे अगले दिन तक पहुंच जाएंगे।
महिला के साथ विकलांग कोच में उसके दो छोटे बच्चे भी थे, जिनकी उम्र करीब दो और तीन साल थी। आरपीएफ स्टाफ ने बच्चों का ध्यान रखा और चाइल्ड लाइन को भी सूचित किया गया ताकि बच्चों की उचित देखभाल हो सके। पुलिस की इस फौरी करवाई से पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को बढ़ावा मिलेगा।