Rampur: दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान को झटका, एमपी-एमएलए न्यायालय ने किया विवेचक नरेंद्र त्यागी से जिरह का अवसर समाप्त

Date:

उत्तर प्रदेश/रामपुर: सपा नेता आजम खान को आज रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है क्योंकि रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे अब्दुल्लाह आजम खान के 2 जन्म प्रमाण पत्र मामले में विवेचक नरेंद्र त्यागी की लगातार उपस्थिति के बावजूद भी आजम खान के अधिवक्ता द्वारा जिरह ना करने से और अलग-अलग तथ्य रखने के मामले में न्यायालय ने अब विवेचक नरेंद्र त्यागी से जिरह का अवसर समाप्त कर दिया है।

वहीं इस मुकदमे के दूसरे विवेचक कृष्ण अवतार से जिरह के लिए कल की तारीख भी मुकर्रर कर दी है जिसमें अब कल आजम खान के अधिवक्ता को उनसे जिरह करनी है। इसके अलावा आजम खान पर चल रहे एक और हेट स्पीच मामले में आजम खान के अधिवक्ता द्वारा सीआरपीसी 311 के तहत गवाह विवेचक अमर सिंह से प्रश्न पूछने के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने कल विवेचक अमर सिंह को तलब किया है, इस मामले में कल सुनवाई होगी।

इसके अलावा आज लगे तीसरे मामले आचार संहिता उल्लंघन जो थाना शाहबाद से संबंधित है, गवाह अनिल चौहान कोर्ट पहुंचे थे लेकिन आजम खान के अधिवक्ता विनोद शर्मा की तबीयत खराब होने के चलते आज उनसे जिरह नहीं कर सके। इस मामले में अब अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी।

आपको बता दें आज स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान से संबंधित 3 मामलों में सुनवाई होनी थी जिनमें से 2 में कल की तारीख कोर्ट ने तय की है, वहीं तीसरे मामले में 11 जनवरी की तारीख दी गई है।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

ट्रम्प ने अमेरिका में 1798 के विदेशी शत्रु अधिनियम को लागू किया, क्या है 1798 विदेशी शत्रु अधिनियम?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश में विदेशी शत्रु...

एआर रहमान चेन्नई के अस्पताल में एडमिट हुए, आखिर क्यों? पढ़ें खबर

कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि...

सर्बिया: रेलवे स्टेशन की छत गिरने का मामला, सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों लोग

बेलग्रेड: सर्बिया में लाखों लोगों ने राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक...