आज़म खान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म ने रामपुर में उप चुनाव को लेकर प्रशासन पर पक्षपात के गम्भीर आरोप लगाए हैं।
अब्दुल्लाह आज़म ने सुबह 11.32 पर एक ट्वीट कर कहा है, ” ऐसे चुनाव से कोई फ़ायदा नहीं”
अपना दूसरा ट्वीट उन्होंने सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर किया जिसमें अब्दुल्लाह आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी के साथ 6 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नाम लिखकर सभी को भाजपा प्रत्याशी बता डाला।
11बजकर 40मिनट पर किए अपने तीसरे ट्वीट में अब्दुल्ला आजम खान ने लिखा, “रामपुर के उपचुनाव में एक नया नियम आया है, दो id दिखाकर डालेगा वोट”।
आपको बता दें कि मतदान को जा रहे वोटरों से कुछ पोलिंग बूथों पर आधार कार्ड को आईडी के रूप में मान्यता नहीं दी जा रही है और एक अतिरिक्त आईडी की मांग की जा रही है। वरना वोट डालने से रोका जा रहा है।
- इजरायली सेना का हमास के वरिष्ठ नेता इज्जुद्दीन कसाब को शहीद करने दावा
- Army Soldier Killed In Accidental Fire In Rawalpora, Probe Launched: Top Official
- स्वार में थेरेपी सेंटर की शुरूआत, “आप” पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने किया उद्घाटन
- सऊदी अरब की अदालत ने आज़मगढ़ के तीन मृतकों के हत्यारे को मौत की सज़ा सुनाई
- इमरान खान भी जल्द होंगे जेल से रिहा: मुख्यमंत्री केपी का दावा