रामपुर: उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्वार विधानसभा सीट के लिए नवाब परिवार पर जताया भरोसा

Date:

Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर

कांग्रेस ने रामपुर में स्वार विधानसभा सीट के लिए एक बार फिर रामपुर के नवाब परिवार भरोसा ही भरोसा किया है।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान रामपुर की स्वार टाण्डा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। लेकिन दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के अंतर्गत उनकी विधायक़ी निरस्त कर दी गई थी।

विधायकी खत्म किए जाने से खाली हुई स्वार टाण्डा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

ऐसे में कांग्रेस ने भी अपने दमखम दिखाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस ने रामपुर नवाब परिवार पर ही भरोसा जताते हुए हैदर अली खान उर्फ हमज़ा मियां को प्रतियाशी बनाना तय किया है। 

कौन हैं हमज़ा मियां ?

उम्मीदवार हमज़ा मियां रामपुर के 5 बार सांसद रहे नवाब जुल्फिकार अली खान (मिक्की मियां ) के पोते और स्वार टाण्डा विधान सभा सीट से 4 बार विधायक रहे नवाब काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां के बेटे हैं। 

रविवार को रामपुर नवाब परिवार के निवास नूर महल में काफी हलचल रही। मीटिंग में बेगम नूर बानों और उनके बेटे नावेद मियां भी मौजूद रहे।

नूर महल जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है वहां पर रामपुर के पुराने दिग्गज कांग्रेसियों का जमावड़ा था क्योंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर और प्रदेश महासचिव ब्रह्म स्वरूप सागर रामपुर पहुंचे हुए थे।

नूर महल में कांग्रेस पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं संग एक मीटिंग की। इस मीटिंग में सबकी सहमति से नवाब खानदान के वारिस नवाब हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां के नाम पर सभी ने सहमति जताई। सभी की सहमति पर राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी धीरज गुर्जर ने उन सब को आश्वासन दिया कि उनकी सहमति के बाद नवाब हैदर अली खान का नाम कांग्रेस के हाईकमान को भेजा है।  

मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने ख़ुशी जताते हुए कहा,” यहां के कांग्रेस जनों ने जो निर्णय किया है कि नौजवान साथी हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को यहां का कांग्रेस प्रत्याशी बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि यहां के कार्यकर्ताओं की मांग को स्वीकार करते हुए आलाकमान को नाम प्रस्तावित कर दिया गया है और बहुत जल्दी मुझे विश्वास है पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अनुरूप घोषणा भी कर देगी। सिर्फ उपचुनाव की बात नही कांग्रेस सपा, बसपा की बात नहीं है कांग्रेस इस चुनाव में इस नारे के साथ मैदान में है कांग्रेस के हैं लक्ष्य चार निपटाएंगे भय, भूख, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार।

इन चुनाव के अंदर कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता के सामने एक वादा एक विश्वास एक लक्ष्य लेकर चुनाव के मैदान में उतरी है। प्रियंका गांधी के नेतृत्व के अंदर अब उत्तर प्रदेश की जनता के अंदर ना भय होगा ना भूख होगी ना बेरोजगारी होगी ना भ्रष्टाचार होगा जब कांग्रेस के हाथ का साथ होगा तो चारो और स्वराज होगा।

इसी बात को लेकर हम मैदान के अंदर उतरे हैं यहां के कांग्रेसियों ने एक सुर में एक साथ होकर आलाकमान के लिए एक संदेश भेजा है नवाब साहब की जो विरासत है उस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस का कार्यकर्ता हमजा मियां के साथ खड़ा होगा।

राष्ट्रीय सचिव ने कहा,” मैं खुद 1 महीने रामपुर की धरती पर रहूंगा। हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे,विजय पताका फहराएंगे और उत्तर प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी की वापसी का रास्ता साफ करेगी।


कांग्रेस के प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने कहा,” सबसे पहले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया है। सब ने मिलकर मेरा नाम प्रपोज किया उन सबका में शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह चुनाव हमारे लिए बहुत जरूरी है नूर महल के ज़रिये फिर से कांग्रेस को जिले में खड़ा करना है। मेरा यह बहुत अहम चुनाव है ऊपर वाले की दुआ से जीत हमारी होगी।

हमजा मियां ने कहा,”हमें चुनाव शुरू किए हुए 3 महीने हो चुके हैं। स्वार टांडा की सबसे बड़ी समस्या लालपुर का पुल है। उसके लिए हम ने आवाज उठाई थी और धरना भी दिया था। जब किसी जगह की सरपरस्ती नहीं होती है तो समस्या तो आती है। अब किसानों की समस्या आई है उसमें भी कांग्रेस पार्टी ही बोल रही है और किसी पार्टी ने तो आवाज उठाई ही नहीं।

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

एएमयू संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान को भारत रत्न देने की मांग उठी

बहराइच में तालीमी इजलास में एएमयू के संस्थापक सर...

देहरादून में फिर भीषण सड़क हादसा, चेकिंग के लिए रोके वाहन से टकराकर 6 गाड़ियां पलटीं, 1 की मौत 3 घायल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात...
Open chat
आप भी हमें अपने आर्टिकल या ख़बरें भेज सकते हैं। अगर आप globaltoday.in पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क करें.