Globaltoday.in | रईस अहमद | रामपुर
रामपुर के जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह (Anjney Kumar Singh) जहां एक तरफ कोरोना(Covid-19) वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में व्यवस्थाओं को चौकस करने में लगे हैं तो वहीं अब सड़कों पर तैनात पुलिस भी उनके निशाने पर है.
रामपुर में तैनात पूइसक्रमियों को चेक करने के लिए रामपुर के जिलाधिकारी खुद बिना किसी पास के एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़कों पर लगी पुलिस की पिकेट के पास से गुज़रे जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर अपनी मुस्तैदी का सबूत दिया तो वहीं कुछ पुलिसकर्मी सुस्ती और ढिलाई भी बरतते दिखाई दिए.
सही ड्यूटी करने पर सिपाही को किया सम्मानित
आन्जनेय कुमार सिंह (Anjney Kumar Singh) ने मुस्तैद पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया, वहीं लॉक डाउन के प्रति सजग ना दिखने वाले कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही भी कर दी।
इसके अलावा बेवजह घूम रहे लोगों को चिन्हित कर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर 2 दिन में 50000 रूपये से ज्यादा का जुर्माना भी ठोका है।
इस संबंध में आन्जनेय कुमार सिंह (Anjney Kumar Singh) सिंह ने बताया जनपद में लॉक डाउन को प्रभावी तौर पर लागू करने के लिए विभिन्न प्रकार की कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें मैं और पुलिस अधीक्षक अलग-अलग तरह से कुछ चीजों को चैक भी कर रहे हैं, उसको बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी के क्रम में एक खास समय जब लोगों की भीड़ बाहर आती है ऐसे में सामान्य तौर पर अगर हम अपनी गाड़ियों से जाते हैं तो लोग जान जाते हैं… तो हमने एक बिना पास की बाइक ली और सामान्य तौर पर बाहर निकल गया और देखा कि कितनी जगह मुझे रोका जाएगा। वहीँ लगातार शिकायत मिल रही है कि पुलिस लोगों को पीट रही है. इस मामले में मैं शहर में निकला और चेक किया जिसमें मुझे दो जगह पर रोका गया. कई जगह पुलिस वालों ने जाने दिया या फिर रोका ही नहीं। लेकिन एक जगह पर मुझे बहुत सख्ती के साथ में रोका गया और मुझे वापस किया गया और स्पष्ट कर दिया गया कि आप आगे नहीं जा सकते जबकि मैंने बहुत रिक्वेस्ट किया। दूसरे दिन मैंने मिलक का भी ऐसे ही निरीक्षण किया आगे पीछे चल रही बिना पास की गाड़ियों में कैमरा द्वारा रिकॉर्डिंग कराई जा रही थी जिससे लॉक डाउन के उल्लंघन करने वाले और ड्यूटी पर मुस्तैद ना होने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा सके. वहां पर मुझे चार जगह रोका गया, जिन्होंने मुझे रोका उनको सम्मानित किया गया है ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके। जिन लोगों ने कोताही बरती या ढिलाई बरती उन सारे लोगों को चेतावनी भी दी गई है कुछ के विरुद्ध कार्रवाई भी कर रहे हैं और जो उल्लंघन करता है जो रिकॉर्ड हुए उन सभी पर जुर्माना भी किया गया है करीब 2 दिन के अंदर 50,000 से अधिक का जुर्माना किया गया है।