Rampur: तेंदुए के बच्चे मिलने की सूचना पर मचा हड़कंप, वन अधिकारी ने बताया तेंदुए के नहीं यह तो…

0
410
Leopard cub in Rampur
रामपुर में तेंदुए के बच्चे मिलने पर हड़कंप-Photo-Globaltoday

Globaltoday.in|रईस अहमद | रामपुर

कोरोना वायरस(Coronavirus) के चलते पूरे भारत में लॉक डाउन है जिसकी वजह से इंसानों की आवाजाही सड़कों पर न के बराबर है और सड़कें सूनी पड़ी हैं. सड़कें खाली देख जंगलों के जानवरों को अपना जंगल बड़ा लगने लगा है और वो बिना किसी खौफ के शहरों में भी नज़र आने लगे हैं.

ऐसा ही एक वाक़्या यूपी के जिला रामपुर(Rampur) की तहसील स्वार के बढ़ामतगंज गांव में घटा जहाँ तेंदुए के बच्चे मिलने की सूचना वन विभाग को मिली.

आनन-फानन में वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची तो पता चला दरअसल जंगल में मिले यह बच्चे तेंदुए के नहीं बल्कि जंगली कैट के हैं.

बीते दिनों रामपुर में तेंदुए के आने के कई सबूत विभाग को मिले थे जिसके बाद वन अधिकारियों ने उसकी तलाश भी की थी लेकिन कुछ हाथ नहीं आया था.

लेकिन अब जंगली कैट के बच्चों के मिलने पर गांव में यह अफवाह है के तेंदुए के बच्चे मिले हैं. सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर जंगली कैट के बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया जिसके बाद इन्हें लखनऊ या कानपुर जोन में ट्रांसपोर्ट कर दिया जाएगा।

रामपुर के डीएफ़ओ ए.के. कश्यप ने बताया,”रामपुर के स्वार थाना क्षेत्र के बढ़ामतगंज मे तेंदुए के बच्चे मिलने की सूचना मिली थी और पाया गया कि बच्चे तेंदुए के नहीं जंगली कैट के हैं. तीन बच्चे हैं काफी छोटे हैं लगभग 6 इंच की लंबाई हैं. इन्हें अभी चेकअप के लिए रखा गया है. डॉक्टर मौके पर आकर उनकी फिटनेस चेक करेंगे। आगे इन्हें लखनऊ ज़ोन या कानपुर जोन ट्रांसपोर्ट किया जाएगा।