Rampur: पुलिस मुठभेड़ में 25000 रूपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Date:

उत्तर प्रदेश/ रामपुर(रिज़वान ख़ान): रामपुर पुलिस ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाश का नाम ओमकार पुत्र नत्थू बताया जा रहा है। ओमकार निवासी जिला मुरादाबाद में थाना बिलारी के मंगूपुर गाँव का निवासी है। ओमकार पर 25 हज़ार रुपये का इनाम था और इसपर पहले से दो दर्जन के करीब विभिन्न थानों में अपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना सिविल लाइंस पुलिस को शाम में सूचना मिली थी कि एक बदमाश यहां घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है। आश्रम पद्धति रोड के पास पुलिस द्वारा घेरा बंदी की गई तो बाइक पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, रोकने पर बाइक को मोड़कर जाने लगा जहां पर उसकी बाइक फिसल गई… जहां उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। पूछताछ में पता चला कि वह बदमाश है जिसने विगत माह पंजाब नगर में घटना को अंजाम दिया था जिसमें तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार की जा चुके हैं। इस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था और यह मुरादाबाद का रहने वाला था और भी जानकारी मिली है कि इस पर अपराधीक मुकदमे दर्ज हैं और इसकी क्रिमिनल हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Visual Stories

Popular

More like this
Related

अल्पसंख्यकों पर होने वाले अधिकांश हमले ‘सांप्रदायिक’ नहीं: बांग्लादेश पुलिस

ढाका, 11 जनवरी: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना...

Los Angeles Wildfires: आग के कारण 10 हजार से ज्यादा घर और इमारतें राख का ढेर बन गईं

अमेरिकी शहर लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयानक...