उत्तर प्रदेश/ रामपुर(रिज़वान ख़ान): रामपुर पुलिस ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तारी के बाद बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाश का नाम ओमकार पुत्र नत्थू बताया जा रहा है। ओमकार निवासी जिला मुरादाबाद में थाना बिलारी के मंगूपुर गाँव का निवासी है। ओमकार पर 25 हज़ार रुपये का इनाम था और इसपर पहले से दो दर्जन के करीब विभिन्न थानों में अपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना सिविल लाइंस पुलिस को शाम में सूचना मिली थी कि एक बदमाश यहां घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है। आश्रम पद्धति रोड के पास पुलिस द्वारा घेरा बंदी की गई तो बाइक पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, रोकने पर बाइक को मोड़कर जाने लगा जहां पर उसकी बाइक फिसल गई… जहां उसने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। पूछताछ में पता चला कि वह बदमाश है जिसने विगत माह पंजाब नगर में घटना को अंजाम दिया था जिसमें तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार की जा चुके हैं। इस पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था और यह मुरादाबाद का रहने वाला था और भी जानकारी मिली है कि इस पर अपराधीक मुकदमे दर्ज हैं और इसकी क्रिमिनल हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है।
- सपा नेता आजम खान की पत्नी और बेटे को शत्रु संपत्ति मामले में रेगुलर बेल
- हैप्पी हैप्पी रमजान: दुबई में इफ्तार की बदौलत गैर-मुस्लिम लोग भी इस्लाम अपनाने लगे हैं
- मक्का मुकर्रमा में मूसलाधार बारिश, उमराह के लिए आये ज़ायरीन का बारिश में मस्जिद अल-हरम का तवाफ़
- एक और मर्द शहीद ! मेरठ में सौरभ, साहिल और मुस्कान की दर्दनाक कहानी-वेद माथुर
- मलेशिया में 15 बांग्लादेशी क्रिकेटर गिरफ्तार, वजह सामने आई
- Sunita Williams News: नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर पहुंचे