उत्तर प्रदेश/रामपुर(रिज़वान ख़ान): उत्तर प्रदेश सरकार की पहचान बन चुके बाबा के बुलडोजर पर फिलहाल किसानों द्वारा कब्जे की तस्वीर रामपुर से निकलकर सामने आई है। दरअसल किसानों को दिल्ली के लिए कूच करना है लेकिन सरकार के द्वारा उनको रोकने के लिए जगह-जगह बेरिकेडिंगस लगाई गई हैं। इसलिए किसानों ने इसका तोड़ निकलते हुए बुलडोजर का इस्तेमाल शुरू किया है।
जनपद रामपुर के भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर जमा हुए, जहां पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस दौरान कुछ किसान बुलडोजर पर सवार होकर दिल्ली की ओर रवाना होते नजर आये।
किसानों का कहना है कि उन्हें दिल्ली में दाखिल होने से रोकने के लिए सरकार की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। इसी के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है कि किसान बुलडोजर पर सवार होकर रास्ते में पड़ने वाली हर बाधा को दूर करते हुए दिल्ली के अंदर दाखिल हो जाएंगे। दिल्ली रवाना होने से पूर्व किसान पूरे उत्साह के साथ लबरेज नजर आए।
ज्ञात रहे किसान कई हफ्ते से अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। वहीं लोकसभा के चुनाव की घोषणा चंद रोज में होने वाली है। ऐसे में किसानों की मांगों पर सरकार कितना ध्यान देगी और किसानों के दिल्ली कूच का असर मोदी सरकार पर किस तरह पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
- अमेरिका में अप्रवासियों के लिए नया नियम लागू, अब 24 घंटे अपने पास रखने होंगे ये कागजात
- ‘बहन मायावती इकलौते सांसद से वक्फ विधेयक के खिलाफ वोट नहीं करा पाईं’- दानिश अली
- रामपुर: टैक्स बार एसोसिएशन की साधरण सभा आयोजित
- अमेरिका ने 5 और ईरानी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए
- उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में 15 महीनों में एचआईवी के 477 मामले सामने आए, अधिकारियों ने कहा ‘खतरनाक प्रवृत्ति’
- ट्रम्प ने 90 दिन की टैरिफ छूट की घोषणा की, चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125% किया