उत्तर प्रदेश/रामपुर(रिज़वान ख़ान): उत्तर प्रदेश सरकार की पहचान बन चुके बाबा के बुलडोजर पर फिलहाल किसानों द्वारा कब्जे की तस्वीर रामपुर से निकलकर सामने आई है। दरअसल किसानों को दिल्ली के लिए कूच करना है लेकिन सरकार के द्वारा उनको रोकने के लिए जगह-जगह बेरिकेडिंगस लगाई गई हैं। इसलिए किसानों ने इसका तोड़ निकलते हुए बुलडोजर का इस्तेमाल शुरू किया है।
जनपद रामपुर के भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के नेतृत्व में सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर जमा हुए, जहां पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस दौरान कुछ किसान बुलडोजर पर सवार होकर दिल्ली की ओर रवाना होते नजर आये।
किसानों का कहना है कि उन्हें दिल्ली में दाखिल होने से रोकने के लिए सरकार की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। इसी के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है कि किसान बुलडोजर पर सवार होकर रास्ते में पड़ने वाली हर बाधा को दूर करते हुए दिल्ली के अंदर दाखिल हो जाएंगे। दिल्ली रवाना होने से पूर्व किसान पूरे उत्साह के साथ लबरेज नजर आए।
ज्ञात रहे किसान कई हफ्ते से अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। वहीं लोकसभा के चुनाव की घोषणा चंद रोज में होने वाली है। ऐसे में किसानों की मांगों पर सरकार कितना ध्यान देगी और किसानों के दिल्ली कूच का असर मोदी सरकार पर किस तरह पड़ेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
- Tamim Iqbal Announced Retirement: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तमीम इकबाल ने कहा, ‘मैंने अपने दिल की सुनी, कप्तान ने मुझे रुकने को कहा था’
- निकोलस मादुरो ने ली वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ
- गाजा: इजरायली हमलों में पत्रकार समेत 22 की मौत, संचार सेवा ठप होने का बढ़ा खतरा
- आप विधायक गुरप्रीत गोगी की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार का दावा गलती से खुद को मारी गोली
- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में कोयला खदान में विस्फोट, 12 लोगों की मौत की आशंका
- संयुक्त अरब अमीरात में नए पारिवारिक कानूनों की घोषणा की गई