Globaltoday.in| रईस अहमद | रामपुर
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में एक महिला की 6 दिन पहले रात के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद हत्यारे की तलाश में जुट गई थी।
पुलिस ने इस मामले में कामयाबी हासिल करते हुए महिला की हत्या की घटना को अंजाम देने के मामले में कातिल पति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया हुआ आला ए कत्ल तमंचा भी बरामद कर लिया है।
रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र में चंपा देवी नाम की महिला की 6 दिन पहले रात्रि के समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद इस मामले में उसके पति प्रेम सिंह द्वारा अज्ञात के खिलाफ थाना पटवाई में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी थी। जिसके बाद मृतका के पति की ओर शक की सुई घूमने लगी।
कड़ी पूछताछ के बाद घटना का खुलासा हुआ और पति ही अपनी पत्नी का हत्यारा निकला।
पुलिस की पूछताछ के दौरान हत्यारे पति ने कत्ल की वजह अपने मृतक साले की बेटी से अवैध संबंध होने मैं बाधा बन रही पत्नी को बताया।
4 साल पहले उसके साले और सलज की हत्या हो गई थी, जिसके बाद उसे अपने कई साथियों के साथ हत्या आरोपी के रूप में जेल काटनी पड़ी थी। वह जमानत पर रिहा होकर अपने घर आया था, जहां पर साले की जवान बेटी भी रह रही थी।
कुछ दिन के बाद दोनों के बीच में अवैध संबंध कायम हो गए और उनके इन संबंधों के बीच में पत्नी रोड़ा बनने लगी। जिसके बाद उसने अपने ससुरालियों को फसाने के इरादे से पत्नी की हत्या कर डाली और घटना में उपयुक्त तमंचे को खेत में छुपा दिया। लेकिन पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के बताया कि गहराई से पूछताछ करने पर क़ातिल पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और आला कत्ल भी उसकी निशानदेही पर बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है। जहां से माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा। आगे विवेचना की सारी कार्यवाही पूर्ण करके अति शीघ्र साक्ष्य के आधार पर आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
- AMU’s Minority Character, the Judiciary and the Executive
- IGP Kashmir visits injured civilians of Srinagar grenade aattack
- अमेरिका ने रूस को सैन्य उपकरण सप्लाई करने वाली 19 भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया
- ‘कब्रिस्तान में जगह न मिले तो मुझे घर में ही दफना देना’, फिलिस्तीनी की दिल दहला देने वाली वसीयत आई सामने
- फैशन डिजाइनर रोहित बल के निधन पर रामपुर के नवाब ने जताया शोक