रामपुर: पांच बार रामपुर के सांसद रहे नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां को आज उनके जन्मदिन पर याद किया गया। अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पुत्र मरहूम मिक्की मियां पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के पति और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के पिता थे।
आज भी लोग उन्हें साफ सुथरी छवि और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल के तौर पर याद करते हैं।

मिक्की मियां का जन्म 11 मार्च 1933 को हुआ था, जबकि एक सड़क दुर्घटना में 5 अप्रैल 1992 को उनकी मृत्यु हो गई थी।
मिक्की मियां के जन्मदिन पर मंगलवार को मक़बरा जनाबे आलिया स्थित क़ब्र पर फातेहाख्वानी हुई तथा नूर महल में कुरानख्वानी की गई।
बता दें कि नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां रामपुर रियासत के अंतिम नवाब रजा अली खां के छोटे बेटे थे। वे रामपुर से पांच बार सांसद रहे थे।
1992 में दिल्ली से रामपुर आते समय पिलखुवा के पास उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, जिसमें मिक्की मियां की मौत हो गई थी। उनके पोते हमजा मियां का कहना है कि मेरे दादा का जब 1992 में एक्सीडेंट हुआ तो इसमें जिस ट्रक ने टक्कर मारी वो एक चोरी का ट्रक था, एक हफ्ते पहले ही उसकी रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इस चोरी के ट्रक पर नंबर भी नहीं था। लेकिन इंजन नंबर चेचिस नंबर भी मिटा हुआ था, इसका साफ मतलब है कि उनका एक्सीडेंट नहीं, बल्कि हत्या कराई गई थी। ऐसे में वो इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे हैं।

रामपुर रियासत के अंतिम नवाब रजा अली खां के दो बेटे थे बड़े बेटे नवाब मुर्तजा अली खां थे तो छोटे नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां। मिक्की मियां पांच बार रामपुर से सांसद रहे थे। 1992 में उनके निधन के बाद उनकी पत्नी बेगम नूरबानो दो बार सांसद रहीं हैं। उनके बेटे नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां पांच बार विधायक रहे हैं तो एक बार मंत्री भी रहे हैं। नवेद मियां के दो बेटे हैं, नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां छोटे बेटे हैं।